जावेद मियांदाद ने कहा कि अब दूसरा सचिन और गावस्कर मिलना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने यह जरूर माना कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कुछ दूसरे बल्लेबाज अपने समय के बेहतरीन हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने हाल फिलहाल पुराने क्रिकेटरों से मौजूदा क्रिकेटर्स की तुलना को यह कहकर खारिज कर दिया कि उस दौर की बात ही अलग थी। विराट कोहली कभी भी सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की बराबरी नहीं कर सकते। क्योंकि इन खिलाड़ियों का लेवल ही अलग था।
दूसरा सचिन-गावस्कर मिलना मुश्किल
जावेद मियांदाद ने टेलीग्राफ से कोहली की तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से तुलना को लेकर कहा कि अब दूसरा सचिन और गावस्कर मिलना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने यह जरूर माना कि टीम इंडिया के कप्तान कोहली कुछ दूसरे बल्लेबाज अपने समय के बेहतरीन हैं। मियांदाद ने कहा, "मेरे दौर के बल्लेबाजों की तुलना आज के बल्लेबाजों के साथ नहीं की जा सकती। हमारे दौर के तेज गेंदबाज आज के मुकाबले कहीं ज्यादा मारक और खतरनाक थे।"
तब गेंदबाजों के सामने जूझते थे बल्लेबाज
मियांदाद ने कहा, "मार्शल, हेडली, लिली, जेफ थॉमसन जैसे गेंदबाजों के सामने हमें (अन्य समकालीन बल्लेबाज भी) बाउंसी विकेट पर जूझना पड़ता था। अब क्रिकेट के हालात वैसे नहीं हैं।" मियांदाद ने साफ किया कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम जैसे मौजूदा दौर के बल्लेबाजों की तुलना पुराने बल्लेबाजों के साथ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा सुनील गावस्कर या सचिन जैसे खिलाड़ी अब मिलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वे अलग ही लेवल के क्रिकेटर थे।
बताते चलें कि हाल के दिनों में मौजूदा खिलाड़ियों की पुराने खिलाड़ियों से तुलना हो रही है। हाल ही में आमिर सोहेल ने कोहली की तुलना मियांदाद से करते हुए कहा था कि टीम इडिया के कप्तान मैदान में मियांदाद की तरह ही आक्रामक हैं। कोहली को इस दौर का बेहतरीन बल्लेबाज बताते हुए सोहेल ने बाबर आजम को कोहली जैसी आक्रामकता फॉलो करने की सलाह दी थी।