67 विकेट लेकर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने वाले उनादकट ने की सगाई, 2 दिन पहले ही जीता था खिताब

Published : Mar 16, 2020, 12:06 AM IST
67 विकेट लेकर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने वाले उनादकट ने की सगाई, 2 दिन पहले ही जीता था खिताब

सार

सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली । पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है ।  

नई दिल्ली. सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली । पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है ।

उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक ।’’

भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ परिवार में स्वागत है रिन्नी । मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया । ’’

पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, हरफनमौला मनदीप सिंह और विदर्भ के हरफनमौला फैज फजल ने भी उनादकट को बधाई दी है ।’
 

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ: दूसरे ODI में भारत की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से रौंदा; राहुल के शतक पर फिरा पानी
WPL में बुलेट की रफ्तार से फिफ्टी ठोकने वाली 5 धाकड़ बल्लेबाज