जिस होटल में रुके थे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी उसी में ठहरी थी कनिका कपूर, डिनर में भी हुई थी शामिल

जांच में पता चला है कि कनिका उसी होटल में 2 दिनों के लिए रुकी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम को ठहराया गया था। उन्होंने यहां रात में डिनर भी किया था।

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के मामले में एक एक कर रोज नई बातें सामने आ रही हैं। विदेश से आने के बाद खुद को घर में कैद करने की बजाय कनिका ने जमकर पार्टियां की, जिसकी वजह से देश के राष्ट्रपति से लेकर कई बड़े नेताओं में कोरोना के संक्रमण की आशंका बढ़ गई थी। अब जांच में पता चला है कि कनिका उसी होटल में 2 दिनों के लिए रुकी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम को ठहराया गया था। उन्होंने यहां रात में डिनर भी किया था। इसके बाद जांच टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि कनिका किसी खिलाड़ी के संपर्क में आई थी या नहीं।  

लखनऊ वनडे के लिए इस होटल में पहुंचे थे खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच धुलने के बाद दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें लखनऊ पहुंची थी। पहले प्रशासन ने दर्शकों के हाथ धुलवाकर मैच खेलने का प्रयास किया था, पर बाद में इस सीरीज के बचे हुए दोनों मैच रद्द कर दिए गए और यह मैच भी नहीं हुआ। 14 से 16 मार्च के बीच कनिका कपूर भी इसी होटल में थी, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रुके हुए थे। अगर इस दौरान कनिका की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों में संक्रमण फैल जाता तो इंटरनेशनल लेवल पर भारत की फजीहत होना तय था। 

Latest Videos

घर जाकर सभी खिलाड़ियों ने खुद को किया कैद
साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने घर पहुंचकर खुद को 14 दिनों के लिए सभी से अलग कर लिया था। इन खिलाड़ियों की सतर्कता की वजह से साउथ अफ्रीका में अभी तक कोरोना का कहर बहुत कम है। भारत और अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर फैसला किया है कि हालात सामान्य होने के बाद यह वनडे सीरीज फिर से खेली जाएगी। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और बाकी के दोनों मैच रद्द होने की वजह से अफ्रीकी टीम बिना कोई गेंद खेले भारत से वापस लौट गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah