कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से ज्यादा बेहतर एथलीट था

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के मौजूदा हेड कोच डब्ल्यू वी रमन ने कपिल के साथ ऑनलाइन चैटिंग की। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘‘इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे। वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे। मैं यह नहीं कहना चाहता कि हेडली बेस्ट बेट्समैन था।’’

स्पोर्ट डेस्क.  Kapil Dev latest news: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दिग्गज ऑलराउंडर्स इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को लेकर बात की। कपिल ने कहा कि वे खुद इन तीनों से ज्यादा बेहतर एथलीट थे। वहीं, चारों में सबसे शानदार ऑलराउंडर उन्होंने बॉथम को बताया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के मौजूदा हेड कोच डब्ल्यू वी रमन ने कपिल के साथ ऑनलाइन चैटिंग की। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘‘इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे। वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे। मैं यह नहीं कहना चाहता कि हेडली बेस्ट बेट्समैन था।’’

Latest Videos

इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी

कपिल ने कहा, ‘‘बॉथम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे। इमरान में लीडरशिप की क्वालिटी शानदार थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अच्छे से संभाल रखा था और उनके पास काफी चुनौतियां थीं।’’

चारों में हेडली बेहतरीन गेंदबाज थे

उन्होंने कहा, ‘‘हेडली चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे। वे कंप्युटर की तरह थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि इमरान बेस्ट एथलीट थे, लेकिन काफी मेहनती थे। वे खुद से सीखकर यहां तक पहुंचे हैं। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मैं महान हूं, लेकिन चारों में मैं सबसे बेस्ट एथलीट था।’’

कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025