IPL से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को लगा झटका, पिता की मौत के बाद सीरीज खेलने पर भी संशय

वेस्टइंडीज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के पिता का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने पिता की मौत की जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) के पिता का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने पिता की मौत की जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर दी। मुंबई इंडियंस की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि आराम से, शांति से और शान से #loveyoualways। आपने कई दिलों और आत्माओं को छू लिया। मैं आपको हमेशा गौरवांवित करता रहूंगा। मुझे पता है कि आप बेहतर जगह पर हैं। #blessedandthankful।

सचिन ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी पोलार्ड के पिता के निधन पर शोक जताया। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि "आपके पिता ​​के निधन के बारे में पता चला। दुख की इस घड़ी में आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान आपको इस नुकसान से उबरने की शक्ति दें।"

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हैं पोलार्ड
2010 से वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अबतक आईपीएल के 164 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3023 रन और 60 विकेट दर्ज हैं। पिछले सीजन उन्होंने अपनी टीम के लिए 16 मैचों में 268 रन और 4 विकेट लिए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी