KKR vs SRH: केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से दी मात, मनीष पांडे-बेरिस्टो के अर्धशतक हुए बेकार

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 177 रन बना सकी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2021 3:08 AM IST / Updated: Apr 11 2021, 11:11 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 177 रन बना सकी।

केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश राणा ने बनाए। राणा ने 56 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 15 रन, राहुल त्रिपाठी ने 53 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर 22 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को 1-1 विकेट मिला। 

Latest Videos

 मनीष पांडे-बेरिस्टो के अर्धशतक हुए बेकार
187 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हैदराबाद ने 10 रन पर अपने दो विकेट खो दिए। हालांकि, इसके बाद मनीष पांडे और जॉनी बेरिस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली। पांडे ने 61 जबकि बेरिस्टो ने 55 रन बनाए। इसके अलावा साहा ने 7, वॉर्नर ने 3, नबी ने 14, विजय शंकर ने 11 और अब्दुल समद ने 19 रन बनाए। 

केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2, जबकि शाकिब, कमिंग्स और रसेल ने 1-1 विकेट लिया। 

स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: KKR VS SRH full Score Card

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |