CAA के बारे में नहीं जानते कोहली, पर गुवाहाटी को बताया सुरक्षित जगह

 विराट ने कहा कि "मुझे CAA के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर बोलना गैर जिम्मेदार बयान होगा। गुवाहाटी हमें मैच के लिए पूरी तरह सुरक्षित जगह लग रही है।" 

गुवाहाटी. भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। गुवाहाटी में कोहली से CAA को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर कोहली ने कुछ बोलेन से मना कर दिया। विराट ने कहा कि "मुझे CAA के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर बोलना गैर जिम्मेदार बयान होगा। गुवाहाटी हमें मैच के लिए पूरी तरह सुरक्षित जगह लग रही है।" भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी के बासापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। CAA को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते यह मैच रद्द होने की आशंका जताई जा रही थी। 

भारतीय टीम 2020 का अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ ही खेल रही है। श्रीलंका के खिलाफ 3 T-20 मैच के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और इसी महीने के अंत में भारत का न्यूजीलैंड दौरा भी शुरु होगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम का व्यस्त कार्यक्रम 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले हिंदुस्तान टाइम्स के एडिटर से बातचीत की पर CAA को लिकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।  

Latest Videos

CAA का बिल आने के बाद से ही पूरे देश में इस पर बवाल हो रहा है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी इसका विरोध किया है। हालांकि, प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद सभी ने विरोध करने वाले लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील भी की है। भारत को 1983 वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान कपिलदेव ने भी प्रदर्शन करने वालों से हिंसा ना करने की अपील की थी। इस मामले पर देश के मौजूदा कप्तान के विचार भी मायने रखते हैं, पर कोहली ने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। विराट इससे पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका फोकस सिर्फ क्रिकेट पर ही रहता है और बाकी चीजों के बारे में वो ज्यादा नहीं सोचते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi