T-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद कोहली का जवाब- ‘Thanks big boss’

Published : Dec 07, 2019, 05:25 PM IST
T-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद कोहली का जवाब- ‘Thanks big boss’

सार

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्डस ने भी कोहली को इस पारी के लिए बधाई दी। जिसके जवाब में कोहली ने लिखा "बिग बॉस को धन्यवाद। आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए मायने रखती हैं।" 

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने वेस्टइंडीज के खिलाप अपने T-20 करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बाद कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामनाएं भी मिली। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्डस ने भी कोहली को इस पारी के लिए बधाई दी। जिसके जवाब में कोहली ने लिखा "बिग बॉस को धन्यवाद। आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए मायने रखती हैं।"  

कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने अपनी सबसे बड़ी रन चेज पूरी की। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 207 रन बनाए थे। शुक्रवार को भारत ने 208 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन से लेकर विवियन रिचर्ड्स तक सभी ने कोहली को इस शानदार पारी के लिए बधाइयां दी। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने कोहली को बधाई देते हुए लिखा "अमेजिंग, जस्ट अमेजिंग।" इसेक जवाब में कोहली ने लिखा  "बिग बॉस को धन्यवाद। आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए मायने रखती हैं।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली शानदार लय में थे। उन्होंने 94 रनों की शानदार पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि मुंह से भी जवाब दिया। कोहली ने कैरिबियन गेंदबाज केसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद उनके नाम का बिल भी फाड़ दिया। कोहली का यह इशारा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मैच को दोरान जमकर स्लेजिंग कर रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी इस घटना के बाद चुप हो गए थे।    

PREV

Recommended Stories

भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल
'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल