शाहरुख खान पहले से ही आईपीएल और कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम के मालिक हैं, अब वह एक और टीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। वे अमीरात क्रिकेट बोर्ड की नई टी 20 लीग में निवेश करना चाहते हैं। दुबई में भी आईपीएल की तर्ज पर टी 20 लीग शुरू होने वाली है। इस लीग को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मान्यता भी मिल चुकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ फिल्मी दुनिया के स्टार नहीं हैं। इसके साथ ही वह एक सफल व्यवसायी भी हैं। शाहरुख खान प्रोडक्शन और एक्टिंग के साथ-साथ लगातार क्रिकेट की दुनिया में भी अपने पैर पसारते जा रहे हैं। शाहरुख खान पहले ही 2 क्रिकेट टीमों के मालिक हैं और अब खबर आ रही है कि वह तीसरी टीम में भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं।
ताजा खबर के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड की नई टी 20 लीग में निवेश करना चाहते हैं। शाहरुख खान आईपीएल की केकेआर के अलावा 1 और टीम के मालिक है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी उनकी एक टीम है। अब खबर आ रही है कि वह तीसरी टीम में भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। दुबई में भी आईपीएल की तर्ज पर टी 20 लीग शुरू होने वाली है। इस लीग को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मान्यता भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के भगवान' ने थपथपाई 'बिहार के लाल' की पीठ, पहले ही मैच में किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया
टीम खरीदने की रेस में बड़े-बड़े दिग्गज
यूएई टी 20 लीग में टीम खरीदने के रेस में कई बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं। लीग में टीम खरीदने वालों में रियायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, अडाणी समूह के गौतम अडाणी, मैनटेस्टर यूनाइटेड के फाउंडर ग्लेजर परिवार और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किरण कुमार ग्रांधी रेस में हैं। लीग के शुरुआती चरणों कुछ 6 टीमें भाग लेंगी।
गर्मियों में शुरू हो सकती है लीग
अमीरात क्रिकेट बोर्ड की योजना लीग को इसी साल जून-जुलाई में शुरू करने की है। सभी टीमों में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी ही खेलते हुए दिखाई नजर आएंगे, इसके पीछे वजह ये है कि यूएई में स्थानीय खिलाड़िओं की कमी है। इसके अलावा वे कोई जाना पहचाना नाम भी नहीं हैं जिसे देखने दर्शक आएं। यूएई टी 20 लीग के लिए बोर्ड ने आगामी दस साल के लिए मीडिया अधिकार बेच दिए हैं। ये राशि 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: