सार

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी कर साकिबुल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखें।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार को बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी (Sakibul Gani) को उनके पहले रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक जमाने  के लिए बधाई दी। 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी कर साकिबुल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखें।" 

पहले प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी 

बिहार के साकिबुल गनी ने घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रच दिया है। गनी रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी की शुरुआत में तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Team Announced: रोहित शर्मा होंगे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान, खराब प्रदर्शन के बाद इन 4 दिग्गजों पर गिरी गाज

405 गेंदों में बनाए 341 रन 

गनी ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में मिजोरम के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस बल्लेबाज ने महज 405 गेंदों में 56 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 341 रन बनाए। उन्होंने इस अपनी इस पारी में 84.20 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

रणजी ट्रॉफी में चमके कई सितारे 

रणजी ट्रॉफी के पहले दिन गुरुवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए शतक बनाया था। दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल ने भी गुवाहाटी में तमिलनाडु के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण में एक टन दर्ज किया। 

यह भी पढ़ें: SA vs NZ: 14 साल में पहली बार इन 3 दिग्गजों के बिना खेला न्यूजीलैंड, बड़े धमाके के साथ रच दिया इतिहास

गुरुवार को अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप 2022 जीतने वाली भारतीय टीम कप्तान यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए अपने डेब्‍यू मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला था। यश आईपीएल में भी दिल्‍ली कैपिटल के लिए खेलेंगे। अपने इस शतक से आईपीएल फ्रेंचाइज को उन्‍होंने दिखा दिया कि टीम ने उन्‍हें 50 लाख रुपए में लेकर कोई घाटे का सौदा नहीं किया है। अपने डेब्‍यू मैच में शतक लगाकर ढुल सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की लिस्ट में खड़े हो गए हैं। 

देश का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट दो साल के बाद शुरू हुआ है। इस बार रणजी ट्रॉफी दो चरणों में आयोजित होगी। अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। आईपीएल के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक चलेगा। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे।

सभी टीमों को आठ वर्गों में बांटा गया है। एलीट ग्रुप में चार टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। आठ क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम को प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन राजवर्धन हैंगरगेकर पर गिर सकती है गाज, झूठ बोलकर किया BCCI और देश को गुमराह

40 साल बाद IOC सत्र की मेजबानी करेगा भारत, नीता अंबानी ने कहा, "ओलंपिक मेजबानी करना हमारा लक्ष्य"

IND vs WI: तीसरे टी 20 को लेकर बड़ा अपडेट, विराट नहीं खेलेंगे अगला मैच, ये बड़ी वजह आ रही सामने