दूसरे T-20 के दौरान कुलदीप बने कैमरामैन, चहल की गेंदबाजी में कमियां भी बताई

Published : Jan 26, 2020, 04:13 PM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 04:23 PM IST
दूसरे T-20 के दौरान कुलदीप बने कैमरामैन, चहल की गेंदबाजी में कमियां भी बताई

सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज के दूसरे मैच में कुलदीप यादव कैमरामैन की भमिका में नजर आए। ऑकलैंड के छोटे मैदान पर भारतीय कप्तान ने उन्हें टीम से बाहर रखा था, जिसके बाद कुलदीप ने हाथ में गेंद की बजाय कैमरा थाम लिया। 

ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज के दूसरे मैच में कुलदीप यादव कैमरामैन की भमिका में नजर आए। ऑकलैंड के छोटे मैदान पर भारतीय कप्तान ने उन्हें टीम से बाहर रखा था, जिसके बाद कुलदीप ने हाथ में गेंद की बजाय कैमरा थाम लिया। इस चाईनामैन गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कमेंटरी में भी अपना रोल अदा किया। चहल के ओलर के दौरान इन्होंने हाथ में कैमरा थामा और भारतीय टीम की गेंदबाजी का विश्लेषण भी किया। 

चहल की गेंदबाजी में बताई कमियां 
कुदलदीप जब मैदान में कैमरामैन का रोल निभा रहे थे, उसी समय कमेंटेटर्स ने कुलदीप से बात करनी शुरू कर दी। चहल की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा कि इस पिच में उन्हें गेंद विकेट के अंदर रखना चाहिए, पर तभी चहल ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंक दी और कीवी बल्लेबाज ने उस पर छक्का जड़ दिया। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी कुलदीप की बात से सहमत हुए और उन्होंने भी कहा कि चहल को यह गेंद स्टंप पर ही रखनी चाहिए थी। हालांकि इसके बाद युजवेन्द्र चहल ने इसी तरीके से गेंदबाजी की और आगे रन नहीं खाए। 

ऑकलैंड बना कुलदीप का दुश्मन 

ऑकलैंड के छोटे मैदान भारतीय स्पिन गेंदबाजों के दुश्मन बने हुए हैं। इस मैदान पर मिसहिट भी बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए जाते हैं। यही वजह है कि चहल भी इस मैच में रन नहीं रोक पाए और अपने 4 ओवरों में उन्होंने 33 रन खर्चे। हालांकि इसी दूसरे पर दूसरे भारतीय स्पिनर जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 4th T20I: अभिषेक शर्मा नया इतिहास रचने से 52 रन दूर, खतरे में विराट कोहली का महारिकॉर्ड
IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी