चोटिल कंधे के साथ न्यूजीलैंड का दौरा कर रहे हैं कुलदीप यादव, प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं की बॉलिंग

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी लय में नहीं थे। उन्होंने इस मैच में जमकर रन लुटाए और भारत की हार का एक बड़ा कारण बने। अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी लय में नहीं थे। उन्होंने इस मैच में जमकर रन लुटाए और भारत की हार का एक बड़ा कारण बने। अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों की मानें तो कुलदीप इस दौरे की शुरुआत से ही चोटिल हैं और इसी वजह से उन्हें T-20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप के कंधे में चोट लगी हुई है इसी वजह से उनका प्रदर्शन भी खराब रहा था। 

T-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने 2 प्रैक्टिस सेशन रखे थे। कुलदीप ने इनमें से किसी भी सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी, पर उस समय हर तरफ चर्चा थी कि न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों में चहल कुलदीप से बेहतर गेंदबाज हैं , इसलिए उन्हें मौका नहीं मिल रहा। बेंगलुरू मिरर की खबर के मुताबिक यह गेंदबाज पूरी T-20 सीरीज को दौरान टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं था। एक T-20 मैच के दौरान कमेंटेर ने भी कहा था कि उनकी कुलदीप से बातचीत हुई है और वो लगभग एक हफ्ते बाद ही पुरानी लय में लौट पाएंगे। 

Latest Videos

पहले वनडे में भी फीके रहे कुलदीप 
भारत का यह चाइनामैन गेंदबाज अपनी विविधता का फायदा उठाना जानता है और अक्सर मिडिल ओवरों में भारत के लिए विकट निकालता है। इस मैच ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। कुलदीप गेंदबाजी करने आए और जमकर रन लुटाए। इस दौरान उन्हें 2 विकेट भी मिले पर उनकी स्टॉक डिलिवरी फेंकने में उन्हें दिक्कत आ रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि अगले मैच में उन्हें मौका दिया जाता है या चहल को फिर से टीम में शामिल किया जाएगा।    

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk