कोहली से पीछे पर सचिन से बहुत आगे, क्या कोई तोड़ पाएगा सबके लाडले धोनी का ये रिकॉर्ड?

धोनी की अनाउंसमेंट भारत में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी सदमे की तरह ही है। टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही लोगों की बातों में ये सामने भी आ रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के साथ टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन तमाम अटकलों को एक झटके में खत्म कर दिया जिसमें लगातार उनकी वापसी और संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि ये अनाउंसमेंट भारत में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी सदमे की तरह ही है। टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही लोगों की बातों में ये सामने भी आ रहा है।  समझा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट में धोनी की क्या हैसियत थी। 

दरअसल, प्रशंसकों के लिए क्रिकेट में धोनी का गेम दिल, थोड़ा बहुत दिमाग और बहुत सारा दमखम का खेल था। धोनी ने अपने जीवन में एकदिवसीय मैचों में ज़्यादातर बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में ही की और उनका सफर स्वतंत्रता दिवस के दिन 10,773 रनों पर जाकर खत्म हो गया। 350 मैचों में उनका बैटिंग एवरेज 50.57 रहा। धोनी का ये रिकॉर्ड मामूली नहीं है। 

Latest Videos

कोहली से पीछे हैं लेकिन दूसरे आस-पास भी नहीं 
दिलचस्प यह है कि एक दिवसीय मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वालों में सिर्फ धोनी ही दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका बैटिंग एवरेज 50 से ज्यादा है। यह भी कि धोनी अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाकर करियर खत्म किया। एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में धोनी 11वें नंबर पर हैं। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो 59.34  की औसत से 11,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अभी भी एकदिवसीय क्रिकेट का हिस्सा हैं। 

कोहली के अलावा 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अन्य सभी बल्लेबाज खेल से बाहर जा चुके हैं। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर 18 हजार से ज्यादा रनों के साथ टॉप पर हैं। हालांकि औसत के मामलों में वो धोनी से पीछे हैं। मजेदार यह भी है कि औसत के मामले में धोनी और कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज का औसत 45 से ज्यादा नहीं हैं। 

एकदिवसीय में टॉप 11 बल्लेबाजों का औसत 

बल्लेबाजमैचकुल रनऔसत
सचिन तेंदुलकर4631842644.83
कुमार संगकारा4041423441.98
रिकी पोंटिंग 3751370442.03
सनथ जयसूर्या4451343032.36
महेला जयवर्धने4481265033.37
विराट कोहली2481186759.33
इंजमाम-उल-हक3781173939.52
जैक कालिस3281157944.36
सौरव गांगुली3111136341.02
राहुल द्रविड़34410,88939.16
महेंद्र सिंह धोनी35010,77350.57

सोर्स: ईएसपीएन 

इस मामले में और मजबूत हो जाता है माही का रिकॉर्ड 
धोनी का रिकॉर्ड इस आधार पर और बेहतरीन बन जाता है जब उन्हें एकदिवसीय मैचों में बहुत सारी गेंदों का सामना करने का मौका ही नहीं मिला। इसे एक कप्तान के तौर पर टीम स्ट्रेटजी, उनका निजी समझौता या कुछ भी कहा जा सकता है। दरअसल एकदिवसीय मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 14 बल्लेबाजों में ज्यादातर ओपनिंग बल्लेबाज शामिल हैं।

ओपनर्स के अलावा क्लब में शामिल बल्लेबाजों ने ज़्यादातर नंबर 3 या 4 पर बैटिंग की। लेकिन धोनी ने अपना बहुत सारा गेम 5वें और छठे नंबर (कई बार सातवें) पर खेला। माही एकदिवसीय के इतिहास में अबतक सबसे बेस्ट फिनिशर के रूप में रिटायर हुए। 

 

 

और ये रिकॉर्ड बना देता माही को और स्पेशल 
माही की गिनती दुनिया के सबसे फुर्तीले विकेटकीपर्स में की जाती है। दर्जनों मर्तबा विकेट के पीछे लोगों ने उनकी चीते जैसी फुर्ती देखी भी है। यही वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 350 मैचों में धोनी के नाम 123 स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है। अब तक दुनिया के किसी भी विकेटकीपर ने ऐसा नहीं किया है। 

इस मामले में दुनिया के इकलौते विकेटकीपर कप्तान  
माही दुनिया के एकमात्र ऐसे विकेटकीपर कप्तान हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड है। माही ने कप्तान के तौर पर आईसीसी का वनडे विश्वकप, टी 20 विश्वकप, चैम्पियंस ट्रॉफी और चार मल्टी-नेशन टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल की है।  

सबे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज 
एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 11 बल्लेबाजों में धोनी दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सर्वाधिक छक्के लगाए हैं। धोनी ने 229 छक्के लगाए हैं। 270 छक्कों के साथ इस मामले में पहले नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं। जबकि तीसरे नंबर पर मास्टर-ब्लास्टर के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 195 छक्के लगाए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024