क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी

क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े और अहम बदलाव किए गए हैं। क्रिकेट के नियमों का संचालन करने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने नए नियमों की लिस्ट जारी की है। नए नियम के मुताबिक अब गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा सकेंगे। ऐसा करने पर इसे नियमों के विरुद्ध माना जाएगा।  

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े और अहम बदलाव किए गए हैं। क्रिकेट के नियमों का संचालन करने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने नए नियमों की लिस्ट जारी की है। नए नियम के मुताबिक अब गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा सकेंगे। ऐसा करने पर इसे नियमों के विरुद्ध माना जाएगा। इतना ही नहीं इसे गेंद से छेड़छाड़ करना माना जाएगा। 

कैच आउट होने पर ये नियम होगा लागू 

Latest Videos

अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है तो उसके स्थान पर नया आने वाला बल्लेबाज अगली बॉल फेस करेगा। अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट हो जाता था और कैच पकड़ने के दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को पिच पर क्रॉस कर लेते हैं तो आने वाला नया बल्लेबाज ही अगली बॉल खेलेगा। अब तक ऐसा होता था कि अगली गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज खेलता था।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हो सकता है ये तूफानी बल्लेबाज, 69 मैचों में मार चुका है 113 छक्के

डैड बॉल को लेकर ये नया नियम 

अगर किसी गेंद को फेंके जाने के दौरान मैच के बीच में किसी भी प्रकार की रुकावट पैदा होती है तो उस गेंद को डैड बॉल करार दिया जाएगा। फिर चाहे वह कोई इंसान हो या कोई जानवर। कई बार मैच के दौरान कई दर्शक सबका ध्यान खींचने के लिए अजीबो-गरीब हरकर करते हैं जिससे बल्लेबाज का ध्यान भंग होता है। ये सब मामले भी इसी नियम के तहत आएंगे। 

मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के कानून प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने नए नियमों को लेकर कहा, "क्रिकेट के नियमों के 2017 कोड के प्रकाशन के बाद से, खेल कई मायनों में बदल गया है। 2019 में प्रकाशित उस कोड का दूसरा सीजन ज्यादातर स्पष्ट है और मामूली संशोधन वाला था। अब 2022 कोड में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। उम्मीद है इससे क्रिकेट और भी प्रतीस्पर्धी बनेगा।"  

पिछले सप्ताह मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब की मुख्य समिति की बैठक आयोजित हुई थी। उस बैठक में कई अहम नियमों पर चर्चा हुई थी। समिति के सभी सदस्यों ने नियमों पर अपनी सहमति जता दी, जिसके बाद इन नियमों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को भेज दिया। अब आईसीसी ने बिना किसी बदलाव के इन नियमों को हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि नए नियम कब से लागू होंगे इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी राहत की खबर

VIDEO: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीच मैदान में किया भांगड़ा, फैंस ने विराट का वीडियो पोस्ट कर ऐसे लिए मजे

IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट