मास्टर ब्लास्टर के नाम जुड़ी नई उपलब्धि, ICC के दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए सचिन

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

लंदन. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। ICC ने उन्हें क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम से नवाजा है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन को लंदन में हुए एक समारोह में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु सहानी ने कहा- आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम 2019 में सचिन, एलन और कैथरीन को शामिल किया गया है। ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इन तीनों को  बधाई देना चाहूंगा। इससे पहले आईसीसी ने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को शामिल किया था। 


क्या है क्रिकेट हाल ऑफ फेम

Latest Videos

क्रिकेट हॉल फेम क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करता है। यह ग्रुप इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की मदद से शुरू किया है। पहले दौर में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल थे।  अवॉर्ड्स समारोह के दौरान हर साल नए खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। सबसे पहले डब्ल्यू जी ग्रे, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया था। 

सचिन के रिकॉर्ड

एकदिवसीय में 18,426 और टेस्ट मैचों 15,921 रन उनके नाम है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,347 रन बनाने में सफल रहे हैं।  सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। टेस्ट में उनके नाम 51 वनडे शतक और वनडे में 49 शतक हैं। उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम