क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
लंदन. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। ICC ने उन्हें क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम से नवाजा है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन को लंदन में हुए एक समारोह में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु सहानी ने कहा- आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम 2019 में सचिन, एलन और कैथरीन को शामिल किया गया है। ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इन तीनों को बधाई देना चाहूंगा। इससे पहले आईसीसी ने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को शामिल किया था।
क्या है क्रिकेट हाल ऑफ फेम
क्रिकेट हॉल फेम क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करता है। यह ग्रुप इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की मदद से शुरू किया है। पहले दौर में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल थे। अवॉर्ड्स समारोह के दौरान हर साल नए खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। सबसे पहले डब्ल्यू जी ग्रे, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया था।
सचिन के रिकॉर्ड
एकदिवसीय में 18,426 और टेस्ट मैचों 15,921 रन उनके नाम है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,347 रन बनाने में सफल रहे हैं। सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। टेस्ट में उनके नाम 51 वनडे शतक और वनडे में 49 शतक हैं। उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं।