रिटायरमेंट के बाद घर के आंगन में फल-सब्जी उगा रहे मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर, दी फार्मिंग की बेहतरीन टिप्स

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने घर के आंगन में लगी ताजा सब्जियां तोड़ते और उनके बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में जब भी किसी दिग्गज खिलाड़ी का नाम लिया जाता है तो उसमें सबसे पहला जिक्र मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का होता है, जो रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और मुंबई इंडियंस की कमान संभाले हैं। इस बीच सचिन अपने रिटायरमेंट को खूब इंजॉय भी कर रहे हैं और अपने फ्री टाइम में घर पर फ्रेश फल और सब्जियां उगा रहे हैं। जिसका वीडियो हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें वह पालक, मूली और कई तरह की सब्जियां तोड़ते नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं सचिन का यह वीडियो...

घर पर माली बने सचिन 
सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते और आए दिन अपने फोटो से वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें वह क्रिकेट खेलते नहीं बल्कि अपने घर के आंगन में सब्जियां तोड़ते नजर आ रहे  हैं। उन्होंने बताया कि ये सब्जियां उन्होंने खुद उगाई है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा कि इन सब्जियों के नाम इस्तेमाल करके आप कितने वाक्य बना सकते हैं? मैंने बनाया- उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज दूसरी टीमों के गेंदबाजों का भरता बनाते रहें।

Latest Videos

सचिन ने दिए फार्मिंग टिप्स 
इतना ही नहीं इस वीडियो में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने फैंस को उन्नत खेती के टिप्स भी देते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपने आंगन में बैंगन, मूली पालक और कई तरह की भाजी या लगाई हुई है और इनके पकने के बाद वह इन्हें तोड़कर घर ले जा रहे हैं और इससे मजेदार सब्जियां बनाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और तीन लाख से ज्यादा लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IND V/S SL ODI: 100 ओवर्स में 679 रन बने, भारत ने 67 रनों दर्ज की जीत, विराट और शनाका ने जड़े यादगार शतक
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?