ICC Player of The Month: मयंक अग्रवाल के अलावा एजाज पटेल और मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नामित

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को दिसंबर 2021 के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को भी इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को दिसंबर 2021 के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को भी इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है। तीनों ने पिछले महीने के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद नामांकन हासिल किया। 

Latest Videos

न्यूजीलैंड के खिलाफ मयंक ने किया शानदार प्रदर्शन 

मयंक अग्रवाल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दिसंबर माह में उन्होंने मुंबई और सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 69.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जमाया है। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 327 रनों के विशाल अंतर से हराया था। इस जीत के सबसे बड़ा नायक मयंक ही थे। उन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास 

भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी एजाज पटेल ने पिछले महीने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे खिलाड़ी बने थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने पिछले महीने में सिर्फ एक टेस्ट खेला, लेकिन उन्होंने 16.07 की औसत से 14 विकेट लिए थे। हैरानी के बात ये रही कि इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया।  

मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पिछले एक माह में बल्ले और गेंद दोनों के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने केवल 12 दिनों के खेल में ही एशेज सीरीज को जीत लिया। एशेज सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में उन्होंने 19.64 के औसत से 14 विकेट लिए है वहीं और 58.50 की औसत से उन्होंने 117 रन भी बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की कोच द्रविड़ को सलाह, तीसरे मैच में लेने होंगे कड़े फैसले

AUS vs ENG: इंग्लिश क्रिकेट फैंस की 'गंदी बात' पर जॉनी बेयरस्टो को आया गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

IPL 2022 Update: Covid ने बढ़ाई BCCI की चिंता, भारत के इस एक ही शहर में खेले जा सकते हैं IPL के सभी मैच

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts