
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को दिसंबर 2021 के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को भी इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है। तीनों ने पिछले महीने के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद नामांकन हासिल किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मयंक ने किया शानदार प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दिसंबर माह में उन्होंने मुंबई और सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 69.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जमाया है। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 327 रनों के विशाल अंतर से हराया था। इस जीत के सबसे बड़ा नायक मयंक ही थे। उन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास
भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी एजाज पटेल ने पिछले महीने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे खिलाड़ी बने थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने पिछले महीने में सिर्फ एक टेस्ट खेला, लेकिन उन्होंने 16.07 की औसत से 14 विकेट लिए थे। हैरानी के बात ये रही कि इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पिछले एक माह में बल्ले और गेंद दोनों के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने केवल 12 दिनों के खेल में ही एशेज सीरीज को जीत लिया। एशेज सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में उन्होंने 19.64 के औसत से 14 विकेट लिए है वहीं और 58.50 की औसत से उन्होंने 117 रन भी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की कोच द्रविड़ को सलाह, तीसरे मैच में लेने होंगे कड़े फैसले
AUS vs ENG: इंग्लिश क्रिकेट फैंस की 'गंदी बात' पर जॉनी बेयरस्टो को आया गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात