स्टुडेंट्स के लिए MCA का खास ऑफर, मात्र 262 रुपये में देख सकते हैं पूरा टेस्ट मैच

स्टूडेंट्स के लिए पहले आओ-पहले पाओ का फार्मूला अपनाया गया है। जो स्टूडेंट्स पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें पहले टिकट मिलेगा।
 

इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रखा गया है। यह मैच 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। मैच का सबसे सस्ता टिकट स्टुडेंट्स के लिए रखा गया है। सिर्फ 262 रुपये में स्टुडेंट पूरे पांच दिनों तक टेस्ट मैच का मजा ले सकते हैं। 

सभी टिकटों की बिक्री ऑनलाइन हो रही है, जिसमें साउथ पवेलियन की लोअर साइट का टिकट 1476 रुपये एवं अपर साइट का टिकट 1500 रुपये तय किया गया है। इसी तरह गैलरी टिकट्स में ईस्ट स्टैंड (लोअर साइट) की टिकट दर 315 रुपये, ईस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट 525 रुपये, वेस्ट स्टैंड (लोअर) का टिकट 420 रुपये और वेस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) की टिकट दर 738 रुपये है।

Latest Videos

स्टूडेंट्स की टिकटों पर नहीं लगेगा GST
इंदौर टेस्ट में स्टूडेंट्स की टिकटों पर जीएसटी की जगह पर स्टेट टैक्स लगाया गया है। इसी वजह से स्टुडेंट्स की 250 रुपये की टिकट स्टेट टैक्स लगने के बाद 262 रुपये में मिल रही है। इसी कैटेगरी में ईस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट साढ़े बाइस रुपये टैक्स के साथ 472.50 रुपये और वेस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट साढ़े सत्रह रुपए स्टेट टैक्स को शामिल करते हुए 367.50 रुपए का है। स्टूडेंट्स के लिए पहले आओ-पहले पाओ का फार्मूला अपनाया गया है। जो स्टूडेंट्स पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें पहले टिकट मिलेगा।

दिव्यांग ले सकेंगे काउंटर से टिकट
दिव्यांग जनों के लिए टेस्ट मैच के टिकट की अलग व्यवस्था की गई है। इस श्रेणी के दर्शक काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इनके लिए साउथ पवेलियन की टिकट 525 रुपए और वेस्ट गैलरी टिकट का रेट 210 रुपए है। स्टेडियम में महिलाओं के लिए अलग से बैठने की भी व्यवस्था की गई है। इसके साउथ पवेलियन का टिकट 1476 रुपए एवं वेस्ट गैलरी टिकट की दर 420 रुपए निर्धारित की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...