माइकल होल्डिंग बोले- टी20 विश्व कप टला तो BCCI को है IPL करवाने का पूरा अधिकार

ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है। बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है।

नई दिल्ली.  वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करने का पूरा अधिकार है। ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है। बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है।

माइकल होल्डिंग ने इंस्टाग्राम पर निखिल नाज से बातचीत में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे।''

Latest Videos

 

 

उन्होंने कहा, ''अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।'' ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला 10 जून को हो सकता है। सूत्रों की मानें तो आईसीसी की पिछली बैठक में वर्ल्ड कप को कराने के लिए तीन बड़े विकल्पों पर चर्चा हुई थी, लेकिन इस बात पर कोई एकमत नहीं था कि टूर्नामेंट को तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ाया जाए या फिर 2021 तक के लिए टाल दिया जाए। 

4 हजार करोड़ का नुकसान

दरअसल, इस विंडो में टी-20 वर्ल्ड कप का होना सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा मामला ही नहीं है। बल्कि इसका आर्थिक पहलू भी है। अगर बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर के विंडो में आईपीएल नहीं करा पाई तो उसे करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा।

कोरोना वायरस के कारण सब अनिश्चित

बता दें कि आईपीएल का  आगाज 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, बीसीसीआई इस पर नजर बनाए हुए है कि इस साल किस समय इसका आयोजन कराया जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल भारत में कराया जाए या विदेश में इसको लेकर भी चर्चा होने लगी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी