World Cup 2022: इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला, कप्तान ने कहा- हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान मिताली राज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमने दिखाया है कि हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम हैं। अब बस सिर्फ ऐसा करने भर की देरी है। ऐसा करने का प्रभाव अविश्वसनीय होगा। मैं केवल कल्पना कर सकती हूं कि इसका क्या प्रभाव होगा।"

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 10:39 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 04:12 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को कहा "हमारी टीम 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप को जीतने के लिए सक्षम है। टीम यहां आने के बाद टीम परिस्थितियों को समझने और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित कर रही है।" 

हमारी टीम ट्रॉफी जीतने में सक्षम 

मिताली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमने दिखाया है कि हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम हैं। अब बस सिर्फ ऐसा करने भर की देरी है। ऐसा करने का प्रभाव अविश्वसनीय होगा। मैं केवल कल्पना कर सकती हूं कि इसका क्या प्रभाव होगा।"

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "मुझे 2017 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की भावनाएं स्पष्ट रूप से याद हैं, जब टीम जीत के इतने करीब आ गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस स्टेडियम में चूकना कुछ ऐसा था, जो हमेशा याद रहेगा।" 

यह भी पढ़ें: विराट के फैन होने के नाते आपको जरूर पड़ना चाहिए युवराज सिंह का लिखा यह पत्र, पढ़कर दिल हो जाएगा बाग-बाग

मिताली राज ने आगे कहा, "साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2005 में वापस जाने के लिए, हम तीन आईसीसी फाइनल में से दो में भारत का नेतृत्व करने का सम्मान कर रहे हैं। इस अवधि में हमने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन एक खास याद के लिए जीत का अभी भी इंतजार है।"

भारत की अनुभवी कप्तान ने कहा, "हम अब हाल के 50 ओवर और 20 ओवरों के विश्व कप फाइनल में हारे गए थे। हमने उन अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है जिसे हम न्यूजीलैंड में इस विश्व कप में इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे।" 

महिला आईपीएल को लेकर क्या बोली मिताली 

महिला आईपीएल पर बात करते हुए मिताली ने कहा, "न्यूजीलैंड में खिताबी जीत से बीसीसीआई की महिला आईपीएल आयोजित करने की योजना को गति मिल सकती है। मेगा इवेंट में भारत की खिताबी जीत का देश पर जो असर होगा, वह अविश्वसनीय होगा।" 

यह भी पढ़ें: पत्रकार द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में रिद्धिमान साहा का बड़ा बयान, BCCI को लेकर भी कही अहम बात

पहला मुकाबला पाक से 

छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराने के बाद, भारत ने 2017 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई, जहां वे मेजबान इंग्लैंड से हार गए थे। इस बार वर्ल्ड कप में भारत 4 मार्च से न्यूजीलैंड में छह स्थानों पर खेले जाने वाले मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम 6 मार्च को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

यह भी पढ़ें: 

पाक में 'नापाक' खेल, Pakistan Super League में मैच के दौरान बॉलर ने साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO

जल्द टकराने वाली हैं विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें, 24 साल बाद आयोजित होगा ऐतिहासिक दौरा

सोशल मीडिया पर खुलेआम ये क्या करने लगे युवी पाजी, गैस कांड कर इंस्टाग्राम पर मढ़ दिया पूरा दोष

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल