माथे पर बिंदिया-हाथों में चूड़ी पहने बंगाली दुल्हन की तरह दिखीं शमी की वाइफ, फैंस बोले- क्या भइया करते है लाइक

Published : Aug 24, 2021, 03:54 PM IST
माथे पर बिंदिया-हाथों में चूड़ी पहने बंगाली दुल्हन की तरह दिखीं शमी की वाइफ, फैंस बोले- क्या भइया करते है लाइक

सार

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सोमवार को अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें पीले रंग की साड़ी पहने हसीन बंगाली दुल्हन लग रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का जलवा देखा जा रहा है, तो भारत में उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) अपने जलवे बिखेर रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह कभी अपनी हॉट तस्वीरें, तो कभी भारतीय नारी बनी अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में मिसेज शमी ने जो अपनी फोटो शेयर की है उसमें वह किसी बंगाली दुल्हन से कम नहीं लग रही है। दरअसल, हसीन जहां ने सोमवार को अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें पीले रंग की साड़ी पहने हसीन बंगाली बाला लग रही है। लेकिन यह क्या इस पर भी फैंस ने उनकी टांग खिंचाई करना शुरू कर दिया और यहां तक पूछ लिया कि शमी भाई फोटो लाइक करते हैं या नहीं? तो चलिए आपको भी दिखाते हैं हसीन जहां की यह खूबसूरत फोटो...

इस तस्वीर में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां माथे पर बड़ी सी बिंदी, मांग टीका लगाए और हाथों में चूड़ियां पहने बंगाली स्टाइल की साड़ी कैरी किए हुए है। उनकी यह फोटो किसी और फोटोशूट के दौरान की है। लेकिन यह क्या उनकी फोटो पर एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। किसी ने कहा कि, 'मैडम बाकी दुनिया के लिए कुछ मेकअप छोड़ दो', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'क्या शमी भाई लाइक करते है आपकी फोटो ?' बता दें कि हसीन जहां इन दिनों अपने मॉडलिंग करियर पर फोकस कर रही हैं। उसी से जुड़ी तस्वीरें आए दिन वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उन्हीं में से एक तस्वीर यह है जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद शमी इस समय अपनी टीम के साथ है भारत और इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। अब वह बुधवार 25 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक पहलवान का बाहुबली अंदाज वायरल, कांधे पर यूं रखा जल और ले जाकर किया शिव को अभिषेक-PHOTOS

क्रिकेट छोड़ वेटलिफ्टिंग करते दिखें कप्तान Virat Kohli, फैंस बोले- पेरिस ओलंपिक में गोल्ड पक्का

दीपा मलिक के वीडियो पोस्ट कर SUV में की बदलाव की बात, आनंद महिन्द्रा ने दिया ऐसा जवाब

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार