क्रिकेट छोड़ वेटलिफ्टिंग करते दिखें कप्तान Virat Kohli, फैंस बोले- पेरिस ओलंपिक में गोल्ड पक्का

विराट कोहली (Virat Kohl) ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह वेटलिफ्टिंग (weightlifting) करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो देख फैंस कह रहे हैं, कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड पक्का।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 4:37 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (ENG vs IND) में भारत की रोमांचक जीत के बाद, भारतीय टीम इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहती है। जिसके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ, लेकिन भारत ने दूसरे गेम में इंग्लिश टीम को 151 रन से हराकर अविश्वसनीय वापसी की। इसके बाद पूरी टीम में अलग ही जोश नजर आ रही है। हाल ही में 'कप्तान साहब' ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह हार्डकोर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, कोहली की जीत की तैयारी...

विराट कोहली ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज को तीसरे टेस्ट से पहले जिम में पसीना बहाते देखा जा सकता है। इस वीडियो में कोहली वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा कि, 'कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और 10 घंटे में 19 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, कोहली को वेटलिफ्टिंग करता देख फैंस कह रहे हैं, कि 'पेरिस ओलंपिक में गोल्ड पक्का।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'भाई आउटस्विंगर की प्रैक्टिस क्रो डेडलिफ्ट इंतजार कर सकती है।'

बता दें कि  भारत और इंग्लैंड के बीच 12 से 16 अगस्त के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें 5वें दिन भारत ने इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर में धूल चटाई और 151 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे और उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ECB ने बताया क्यों बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Tokyo Paralympics 2020: क्रिकेट कप्तान Virat kolhi ने भारतीय पैराएथलीट दल को भेजी शुभकामनाएं

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पत्नी संग इस तरह सेलीब्रेट करने पहुंचे कप्तान Virat Kohli, फोटो वायरल

Share this article
click me!