काबुल में तालिबान के डर से क्रिकेट खेलने का नया प्लान, पाकिस्तान के रास्ते श्रीलंका पहुंचेगी अफगान टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2021 12:09 PM IST

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा खतरे में नजर आ रहा है। अभी की स्थिति से निपटने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक तरीका निकाला है। 3 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज में अफगानिस्तान कैसे पहुंचेगा, इसे लेकर सबसे बड़ा संकट है।    

पाकिस्तान के रास्ते जाएंगे श्रीलंका
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल से सीधी उड़ान सुरक्षित नहीं है ऐसे में वे घुमावदार रास्ता अपनाएंगे।  

खिलाड़ियों और कर्मचारियों को पाकिस्तानी वीजा दिया जाएगा। वे तुर्कहम बॉर्डर से पाकिस्तान में दाखिल होंगे। टीम पेशावर से इस्लामाबाद और वहां से यूएई के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद यूएई से कोलंबो के लिए उड़ान भरेगी।  

3 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे
राशिद खान की अगुवाई में 3 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज है, जिसे श्रीलंका में खेला जाएगा। दरअसल, अफगानिस्तान में स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के जरिए श्रीलंका पहुंचने का प्लान तैयार किया गया है।
    
7 दिन में 20 लोगों की मौत
स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मौजूद यूके के पैराट्रूपर्स लोगों को बचाने में लगे हैं। वे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हवाई फायरिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने कई शवों को सफेद चादरों से ढका। नाटो के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले सात दिनों में काबुल एयरपोर्ट  या उसके आसपास 20 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें

1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई

2- भतीजों की हत्या की, स्कार्फ न लेने पर मुझे गोली मारी, महिला ने क्यों कहा- तालिबान जंगली जानवरों से भी बदतर

3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

Share this article
click me!