दो खिलाड़ियों को छोड़ अधिकांश खिलाड़ी करते हैं मुझे नजरअंदाज: श्रीसंत

अधिकांश खिलाड़ी मुझसे सार्वजनिक स्थल पर बातचीत तक नहीं करना चाहते हैं वे मुझसे दूरी बनाए रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केवल वीरू पाजी, वीवीएस लक्ष्मण और एक दो और खिलाड़ियों को छोड़ दे तो सभी अन्य खिलाड़ी मेरे साथ बातचीत करने से कतराते हैं।


स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के लिए कभी खेलने वाले तेज गेंजबाज एस श्रीसंत ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मुझसे दो खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के अलावा अधिकांश खिलाड़ी बातचीत करने से भी कतराते हैं। बतादें कि आईपीएल में स्पॉर्ट फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया था। इस पर एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने यह खुलासा किया है। 

खुद भी नहीं चाहते हैं बात करना
भारत के लिए 27 टेस्ट, 52 वनडे और 10 टी-20 खेलने वाले श्रीसंत ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि अधिकांश खिलाड़ी मुझसे सार्वजनिक स्थल पर बातचीत तक नहीं करना चाहते हैं वे मुझसे दूरी बनाए रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केवल वीरू पाजी, वीवीएस लक्ष्मण और एक दो और खिलाड़ियों को छोड़ दे तो सभी अन्य खिलाड़ी मेरे साथ बातचीत करने से कतराते हैं। मैं भी उनसे ज्यादा बातचीत करने का प्रयास नहीं करता हूं। क्योंकि अभी भी मेरे खिलाफ अदालती प्रक्रियाएं चल रही हैं। 

Latest Videos

टीम इंडिया के लिए फिर से खेलना चाहते हैं
हालांकि श्री ने बताया कि निकट कुछ सालों में चीजें काफी सुधरी हैं। पहले के मुकाबले लोग अब कही मिल जाते हैं तो बात कर लेते हैं। उन्होंने हरभजन सिंह के साथ एयरपोर्ट पर मुलाकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा मैं भज्जी पा से एयरपोर्ट पर मिला था। मैंने उन्हें बताया है कि मैं जब दोबारा टीम में खेलुंगा तो भज्जी स्पोर्ट के बल्ले से ही खेलुंगा। उन्होंने उम्मीद जताया है कि मुझे फिर से भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा। मुझे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना है।
 
इस साल खत्म हो जाएगा प्रतिबंध
बतादें कि श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इसी साल खत्‍म होने जा रहा है। उन्होंने कहा मेरा पहला लक्ष्य केरल की टीम में जगह बनाने का है। मैं इंडियन टीम में खेलने के लिए मैं हर चीज से गुजरने के लिए तैयार हूं। मैं घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करूंगा। उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन भारतीय टीम में फिर से जगह बनाने में कामयाब होऊंगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह