पीएम मोदी के नाम से जाना जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 8:47 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 02:35 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा। यहां इस तरह की सुविधा दी जाएगी कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन यहां हो सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का 'भूमिपूजन' भी किया। यह 236 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे लेकर अमित शाह का कहना है कि लगभग सभी लोकप्रिय ओलंपिक खेलों की सुविधाएं खेल परिसर में तैयार हो रही हैं।

क्रिकेट के अलावा खेले जाएंगे ये गेम्स
क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम में आने वाले समय में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल / एरेनास,  स्केटिंग क्षेत्र जैसे अन्य स्पोर्ट्स के लिए एकेडमी बनाई जाएगी। यह 236 एकड़ में बनाया जाएगा। हॉकी स्टेडियम को ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खासियत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल मैदान बन गया है। एक साथ 1.32 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। ये स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। इसे बनाने में 700 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया है। इसके साथ ही इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, 50 डीलक्स रूम, 5 सूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स के लिए जगह, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया भी दिया गया है। गेम्स के साथ-साथ यहां 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम भी बनाया गया है।

Share this article
click me!