पीएम मोदी के नाम से जाना जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा। यहां इस तरह की सुविधा दी जाएगी कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन यहां हो सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का 'भूमिपूजन' भी किया। यह 236 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे लेकर अमित शाह का कहना है कि लगभग सभी लोकप्रिय ओलंपिक खेलों की सुविधाएं खेल परिसर में तैयार हो रही हैं।

क्रिकेट के अलावा खेले जाएंगे ये गेम्स
क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम में आने वाले समय में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल / एरेनास,  स्केटिंग क्षेत्र जैसे अन्य स्पोर्ट्स के लिए एकेडमी बनाई जाएगी। यह 236 एकड़ में बनाया जाएगा। हॉकी स्टेडियम को ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा।

Latest Videos

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खासियत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल मैदान बन गया है। एक साथ 1.32 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। ये स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। इसे बनाने में 700 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया है। इसके साथ ही इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, 50 डीलक्स रूम, 5 सूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स के लिए जगह, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया भी दिया गया है। गेम्स के साथ-साथ यहां 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम भी बनाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk