
स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सब जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कितनी सिंपल लाइफ जीते हैं। भले ही उनके पास हजारों करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, लेकिन जब वह अपने घर रांची में होते हैं तो वह एक साधारण इंसान की तरह ही अपनी जिंदगी जीते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में नजर आए थे और अब वह रांची में एक वैद्य के पास जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जी हां, पिछले कुछ समय से एमएस धोनी घुटने की समस्या से परेशान चल रहे हैं, जिसका ट्रीटमेंट वह किसी महंगे अस्पताल या डॉक्टर से नहीं बल्कि एक साधारण से वैद्य से करवा रहे हैं।
घुटनों के इलाज के लिए ले रहे वैद्य की दवा
दरअसल, एमएस धोनी पिछले कुछ समय से घुटने के दर्द से परेशान है, जिसका इलाज वे किसी बड़े डॉक्टर या अस्पताल में कराने की बजाय वैद्य से करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घुटने के दर्द के इलाज के लिए धोनी हर 4 दिन में एक बार वैद्य के पास जाते हैं और इसके लिए उन्हें फीस के तौर पर सिर्फ 40 रुपए देने होते है। इस वैद्य का नाम वंदन सिंह खेरवार है, जो रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग के कटिंगकेला के बाबा गलगली धाम में रहते हैं। वंदन ने बताया कि धोनी पिछले 1 महीने से उनके पास आते हैं और हर्बल दवा से इलाज करा रहे हैं।
2023 में एक्शन में आएंगे नजर
बता दें कि एमएस धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन हो उनकी लोकप्रियता में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है। चाहे आईपीएल का मंच हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आए थे। जहां कुछ मैचों के लिए उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन अंत में उन्होंने वापस सीएसके की कमान अपने हाथों में ली। हालांकि, इस सीजन उनकी टीम ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और नौवें स्थान पर रहकर अपने इस सीजन को खत्म किया। पिछले साल उनकी टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी चौथी बार अपने नाम की थी। वहीं धोनी अब आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आएंगे। इससे पहले वह पूरी तरह से फिट होना चाह रहे हैं।
यह भी पढ़ें ये है पाकिस्तान की 8 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, देखें फोटोज
आखिर क्यों पुलिस के हत्थे चढ़े पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, जानें क्या है पूरा मामला