पहले कोहली, डिविलियर्स के बीच खेलकर बनाया नाम, अब रणजी मैच में जड़ दिए 301 रन

Published : Jan 22, 2020, 05:57 PM ISTUpdated : Jan 22, 2020, 05:58 PM IST
पहले कोहली, डिविलियर्स के बीच खेलकर बनाया नाम, अब रणजी मैच में जड़ दिए 301 रन

सार

T-20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान रखने वाले इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन तिहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। इस मैच में उन्होंने 391 गेंदों में 301 रनों की शानदार पारी खेली। 

मुंबई. IPL में विराट कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर अपनी छाप छोड़ने वाले सरफराज खान ने अब रणजी मैचों में शानदार खेल दिखाया है। T-20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान रखने वाले इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन तिहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। इस मैच में उन्होंने 391 गेंदों में 301 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के भी लगाए। 

625 के जवाब में बना दिए 688 रन 
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। उपेन्द्र यादव के दोहरे शतक और आकाशदीप नाथ के शतक की बदौलत उत्तरप्रदेश ने 8 विकेट पर 625 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में मुंबई ने 128 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए सरफराज ने इसके बाद पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहे। मैच अंत में ड्रॉ हो गया। 625 रन बनाने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम जीत के बारे में सोच रही थी, पर सरफराज के इरादों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

पहले भी कर चुके हैं कमाल 
सरफराज खान इससे पहले भी कई चौकाने वाली पारियां खेल चुके हैं। IPL में अच्छे से अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ सरफराज बड़ी आसानी से रन बनाते हैं। पारी के अंत में उन्होंने RCB के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी उनके प्रशंसक हैं। कोहली के अनुसार सरफराज अपनी फिटनेस पर ध्यान देकर और भी बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं। धीमी फील्डिंग के कारण विराट ने उन्हें एक मैच में टीम से बाहर से भी कर दिया था। 

PREV

Recommended Stories

'3 बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदा, पैसे वापस दो...,' चौथा टी20i रद्द होने से फैंस नाराज; देखें VIDEO
कभी जूते खरीदने को तरसा, अब IPL 2026 में गेंद से उड़ाएगा डंडे; ऑक्शन में मिले इतने रुपए