पहले कोहली, डिविलियर्स के बीच खेलकर बनाया नाम, अब रणजी मैच में जड़ दिए 301 रन

T-20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान रखने वाले इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन तिहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। इस मैच में उन्होंने 391 गेंदों में 301 रनों की शानदार पारी खेली। 

मुंबई. IPL में विराट कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर अपनी छाप छोड़ने वाले सरफराज खान ने अब रणजी मैचों में शानदार खेल दिखाया है। T-20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान रखने वाले इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन तिहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। इस मैच में उन्होंने 391 गेंदों में 301 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के भी लगाए। 

625 के जवाब में बना दिए 688 रन 
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। उपेन्द्र यादव के दोहरे शतक और आकाशदीप नाथ के शतक की बदौलत उत्तरप्रदेश ने 8 विकेट पर 625 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में मुंबई ने 128 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए सरफराज ने इसके बाद पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहे। मैच अंत में ड्रॉ हो गया। 625 रन बनाने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम जीत के बारे में सोच रही थी, पर सरफराज के इरादों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

Latest Videos

पहले भी कर चुके हैं कमाल 
सरफराज खान इससे पहले भी कई चौकाने वाली पारियां खेल चुके हैं। IPL में अच्छे से अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ सरफराज बड़ी आसानी से रन बनाते हैं। पारी के अंत में उन्होंने RCB के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी उनके प्रशंसक हैं। कोहली के अनुसार सरफराज अपनी फिटनेस पर ध्यान देकर और भी बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं। धीमी फील्डिंग के कारण विराट ने उन्हें एक मैच में टीम से बाहर से भी कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब