मुश्किल में है पाकिस्तानी टीम, अब मुश्ताक अहमद को बनाया गया स्पिन गेंदबाजी सलाहकार

Published : Dec 13, 2019, 01:41 PM IST
मुश्किल में है पाकिस्तानी टीम, अब मुश्ताक अहमद को बनाया गया स्पिन गेंदबाजी सलाहकार

सार

मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिये तैयार करना है

कराची: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिये स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिये तैयार करना है।

पीसीबी ने पुष्टि की है कि यासिर को राष्ट्रीय टीम से आराम देकर लाहौर में नये स्पिन सलाहकार से मिलने को कहा गया है । टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले चुके यासिर पिछले कुछ समय से खराब फार्म में है। मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर 16 और अंडर 19 के साथ घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे ।

वेस्टइंडीज टीम के स्पिन सलाहकार रह चुके मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहले भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!