IND vs NZ: कीवी टीम ने रोचक अंदाज में कानपुर को कहा 'अलविदा', सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

कानपुर से रवाना होने के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने बस से एक वीडियो शूट किया। इस वीडियो को टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 12:22 PM IST / Updated: Nov 30 2021, 05:54 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ कानपुर में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने के बाद मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) मुंबई के लिए रवाना हो गई। कानपुर से रवाना होने के दौरान कीवी टीम ने बस से एक वीडियो शूट किया। इस वीडियो में क्रिकेट फैंस टीम को हाथ हिलाकर अलविदा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को टीम के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कानपुर के स्वागत और समर्थन के लिए धन्यवाद! शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम आज मुंबई जाएगी।"  

 

Latest Videos

 

इस वीडियो के जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक भारतीय यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, "भारत में आपका स्वागत है, आगे भी आते रहिएगा।" एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हम हमेशा तुमसे बहुत प्यार करते रहेंगे।" 

1 विकेट से जीत का स्वाद नहीं चख पाई टीम इंडिया: 

कानपुर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के पांचवें और अंतिम दिन कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इस मैच में अंत समय तक खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस की सांसे अटकी हुई थी। भारत को जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी तो वहीं न्यूजीलैंड को कैसे भी अंत का समय निकालना था। अंत में कीवी टीम हार टालने में सफल रही और मैच ड्रॉ हो गया। भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 296 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 234/7 रनों पर घोषित की थी।  

भारत की ओर से दूसरी पारी में स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी। रवींद्र जडेजा 4 विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3 विकेट आए। अक्षर पटेल और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज खासे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा, जबकि दूसरे सत्र में 3 विकेट गिरे। तीसरे और अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिरे। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल के चलते रद्द हो सकता है 5वां एशेज टेस्ट

Yuvraj Singh Marriage Anniversary: युवराज-हेजल की शादी को 5 साल पूरे, जानिए युवी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा..

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक का कट सकता है पत्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों