पिछले 7 महीने में न्यूजीलैंड ने 3 सुपर ओवर खेले सभी हारे, तीनों मैच में एक ही कमेंटेटर था मौजूद

सुपर ओवर के साथ न्यूजीलैंड का बहुत पुराना नाता है। T-20 में पहला सुपर ओवर भी इसी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 12:43 PM IST

नई दिल्ली. सुपर ओवर के साथ न्यूजीलैंड का बहुत पुराना नाता है। T-20 में पहला सुपर ओवर भी इसी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी कीवी टीम ने कई सुपर ओवर खेले, जिसमें से अधिकतर मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पिछले 7 महीने में इस टीम ने कुल 3 सुपर ओवर खेले और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इन तीनों सुपर ओवर में एक ही कमेंटेटर कमेंट्री बॉक्स में बैठा था। उन्होंने कहा कि इन सुपर ओवर ने मेरी जिंदगी के कई साल बर्बाद कर दिए हैं। 

अगर यह सुपर ओवर टाई हुआ तो छोड़ दूंगा कमेंट्री
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान स्मिथ इन तीनों मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सुपर ओवर के दौरान इयान स्मिथ ने कहा कि इन सुपर ओवरों ने उनके जीवन के कई साल बर्बाद कर दिए हैं। अगर यह सुपर ओवर भी टाई होता है तो वो कमेंट्री करना छोड़ देंगे। हालांकि आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इससे प्यार है। स्मिथ की बात रोहित शर्मा ने सुन ली और आखिरी 2 गेंदों में लगातार छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। 

2019 वर्ल्डकप से लेकर अब तक तीसरा सुपरओवर हारे कीवी 
न्यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्डकप के फाइनल मैच से लेकर अब तक तीसरी बार सुपर ओवर में हार चुकी है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ विवादित फाइनल में हार मिली, फिर यही दोनों टीमें T-20 मैच में ईडेन पार्क में भिड़ी। यहां भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा और फिर भारत के खिलाफ भी यही नजीता निकला। 7 महीने के अंदर मिली तीसरी हार ने इयान स्मिथ का ध्रर्य खत्म कर दिया और उन्होंने कहा कि अगर यह सुपर ओवर टाई हुआ तो वो कमेंट्री छोड़ देंगे। 

इन तीनों मैचों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर और मिशेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों के अलावा कमेंटेटर इयान स्मिथ भी कीवी टीम की हार के गवाह बने। 

Share this article
click me!