आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट की सुरक्षा बढाई

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आर्चर को इंगित ताने को ''भयावह'' बताया न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि दोषियों को पुलिस के हवाले किया जायेगा और सीसीटीवी फुटेज में पकड़े जाने पर भविष्य में किसी भी मैदान पर उसके प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 10:11 AM IST

वेलिंगटन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर माउंट मोउनगानुइ में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी किये जाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दूसरे टेस्ट की सुरक्षा बढा दी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आर्चर को इंगित ताने को ''भयावह'' बताया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि दोषियों को पुलिस के हवाले किया जायेगा और सीसीटीवी फुटेज में पकड़े जाने पर भविष्य में किसी भी मैदान पर उसके प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा,''हम बहुत निराश हैं यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।'' बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने सोमवार को मैच खत्म होन के बाद ट्वीट किया ''अपनी टीम को बचाने के लिये संघर्ष करते समय नस्लीय टिप्पणी सुनकर काफी परेशान हुआ।'' न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 65 रन से जीता लेकिन जीत से ज्यादा चर्चा इस टिप्पणी की हो रही है।''

Latest Videos

विलियमसन ने कहा,''हम नस्लवाद के बिल्कुल खिलाफ है इस तरह की घटना फिर नहीं होनी चाहिये। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि वह मंगलवार को आर्चर से माफी मांगेगा। वहीं कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनके कुछ गेंदबाज भी आर्चर से बात करेंगे।

उन्होंने कहा ''भीड़ में से किसी एक मूर्ख ने टिप्पणी की है उम्मीद है कि उसे सजा मिलेगी।'' इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मामले की मांच में वे न्यूजीलैंड क्रिकेट की मदद कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS