NZ vs BAN: पहले दिन कीवियों ने कर दी रनों की बरसात, कप्तान दोहरे शतक के करीब, कॉनवे 99 पर नाबाद

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में एक विकेट खोकर ही 349 रन बना डाले। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 9:29 AM IST / Updated: Jan 09 2022, 03:24 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। रविवार से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में एक विकेट खोकर ही 349 रन बना डाले। 

लाथम दोहरे शतक के करीब, कॉन्वे 99 पर नाबाद

Latest Videos

न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) और बल्लेबाज विल यंग (Will Young) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज सोर्फुल इसलाम के ओवर में विल यंग 114 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवोन कॉनवे 99 रन बनाकर कप्तान टॉम लाथम के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। टॉम लाथम 186 रन पर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन के मैच की शुरुआत करेंगे। 

कप्तान टॉम लाथम ने 66.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 28 चौके जमाए। वहीं कॉन्वे ने 66.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जमाया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने सलामी जोड़ीदार और कप्तान टॉम लाथम और विल यंग के प्रदर्शन की प्रशंसा भी की। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बे ओवल में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। 

छोटे से करियर में ही झंडे गाड़ चुके हैं डेवोन कॉनवे 

डेवोने कॉन्वे के टेस्ट करियर का यह 5वां ही मैच है। 9 पारियों के दौरान ही वे अब तक 2 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। इतना ही नहीं वे एक दोहरा शतक भी जमा चुके हैं। वे अब तक टेस्ट मैचों में 76.62 की औसत से 613 रन बना चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

PCB को Cricket South Africa ने दिया बड़ा झटका, अपने प्लेयर्स को इस चीज के लिए नहीं दी मंजूरी

T20 के मोह में पढ़कर जल्द संन्यास लेने वाले प्लेयर्स को श्रीलंका क्रिकेट ने दिया झटका, नए नियम से होगी परेशानी

Australian Open: अपने ही जाल में खुद फंसे नोवाक जोकोविच, वकील दे रहे ये बचकानी दलील

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार