NZ vs BAG test Series: 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को न्यूजीलैंड ने किया दरकिनार

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारत के खिलाफ एतिहासिक 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को नहीं चुना गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 3:12 AM IST / Updated: Dec 23 2021, 08:45 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज (NG vs BAG test Series) के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) को बाहर कर दिया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई में भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। कीवियों का यह फैसला चौंकाने वाला कहा जा सकता है, क्योंकि जिस खिलाड़ी को लोग न्यूजीलैंड (New Zealand) के मेन स्पिनर के रूप में देखते हैं, वहीं टीम सिलेक्टर्स ने चीजों को एक अलग नजरिए से देखा। उन्होंने एक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए एजाज पटेल को टीम से बाहर किया गया है।

एजाज की जगह मिली इन खिलाड़ियों को जगह
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में एजाज पटेल की जगह रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल को कीवी टीम ने दो स्पिन गेंदबाजी विकल्पों को अपनी टीम में रखा है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी की कमान टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर, काइल जैमिसन के अलावा मैट हेनरी के हाथों में होगी। टीम सिलेक्टर गैरी स्टीड ने एजाज पटेल के सेलेक्शन को लेकर कहा, ' हमें दुख है कि हम इस सीरीज मे एजाज पटेल को टीम में नहीं सेलेक्ट कर पाए, हमारी पॉलिसी कंडीशन के मुताबिक बेहतर खिलाड़ी चुनने की है और हमने इसी के मुताबिक अपनी टीम चुनी है।'

कप्तान विलियमसन भी टीम से बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से एजाज पटेल के अलावा कप्ताव केन विलियमसन भी बाहर हैं, लेकिन वो चोट की वजह से इस सीरीज में शामिल नहीं किए गए हैं। विलियमसन की जगह टीम की कमान ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम के हाथों में होगी। टॉम लैथम पहली बार एक पूरी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी कप्तानी की थी। लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मैच शेड्यूल
पहला मैच- 1 जनवरी, ओवल मैदान 
दूसरा टेस्ट- 9 जनवरी, हैगली ओवल मैदान

न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, विल यंग।

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction Date: इस दिन हो सकती है IPL की नीलामी, 1 नहीं 2 दिन तक चलेगा खिलाड़ियों को खरीदने का सिलसिला

IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया ने करवाया फोटो शूट, कैमरे के सामने इतराते नजर आए खिलाड़ी

Share this article
click me!