वार्नर और स्मिथ के बाद अब इस खिलाड़ी पर लगा Ball Tempring का आरोप, चार टी20 मैचों से किए गए बैन

Published : Nov 19, 2019, 12:48 PM IST
वार्नर और स्मिथ के बाद अब इस खिलाड़ी पर लगा Ball Tempring का आरोप,  चार टी20  मैचों से किए गए बैन

सार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में गेंद की दशा बदलने के आरोप में पूरन पर पिछले सप्ताह चार टी20 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया ।  

ब्रिस्बेन: गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ को इससे कोई शिकायत नहीं है कि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को ऐसे मामले में चार मैच का प्रतिबंध ही झेलना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में गेंद की दशा बदलने के आरोप में पूरन पर पिछले सप्ताह चार टी20 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया ।

एक साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं स्मिथ 

स्मिथ और डेविड वार्नर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल और कैमरन बेनक्रोफ्ट नौ महीने का प्रतिबंध झेल चुके हैं । स्मिथ ने कहा ,‘‘हर कोई अलग है । हर बोर्ड अलग है और उनका मसलों से निपटने का तरीका भी अलग है ।’’ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यहां होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ मुझे कोई शिकायत नहीं है। अब यह बहुत पुरानी बात हो गई है । मैं बीती बातों को भुला चुका हूं और वर्तमान पर फोकस कर रहा हूं ।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा