NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, कप्तान लाथम ने बनाए 252 रन, कॉन्वे ने खेली शतकीय पारी

कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) के दोहरे शतक और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के शतक से न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।  
 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand vs Bangladesh) के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक स्तर पर पहुंच गया है। हेगले ओवल में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 128.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 521 रन बनाए। कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) के दोहरे शतक और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के शतक से टीम रन बटोरने में कामयाब रही। 

कप्तान ने जमाया दोहरा शतक

Latest Videos

टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने 373 गेंदों में दो छक्के और 34 चौके की मदद से 252 रन बनाए। लाथम, गेंदबाज मोमीनूल के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, कॉनवे ने 166 गेंदों में एक छक्का और 12 चौके की मदद से 109 रन बनाए। कॉनवे अपनी पारी को यही समाप्त करते हुए रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरी (शून्य), टेलर (28 रन) और मिचेल (3 रन) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। उसके बाद क्रीज पर उतरे बल्लबाज टॉम ब्लंडल ने अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए और जैमिशन ने चार रन बनाए। टीम खेल ही रही थी कि पारी को 521 रन पर रोक दिया गया।

हेगले ओवल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में एक विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। बल्लबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की सलामी जोड़ी कप्तान टॉम लाथम और बल्लेबाज विल यंग ने शानदार शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 148 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज सोफरुल इसलाम के ओवर में विल यंग 114 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए। 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बे ओवल में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। यह बांग्लादेश की टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड पर पहली जीत रही। 

यह भी पढ़ें: 

Novak Djokovic मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग क्रैश, दो देशों के संबंध दांव पर

IND vs SA: गौतम गंभीर ने केएल राहुल को दी महत्वपूर्ण सलाह, विराट को लेकर भी कही बड़ी बात

AUS vs ENG मैच में दिखा TEST का BEST रूप, एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस के बीच ड्रॉ पर समाप्त

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट