New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड का 90 साल का सपना फिर रह गया अधूरा, 17 सीरीज बाद भी हाथ खाली के खाली

न्यूजीलैंड का 91 साल का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया है। न्यूजीलैंड टीम आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1931-32 में खेली गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच अब तक कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से 13 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीता हैं और 4 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं। 

New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 198 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई। क्राइस्टचर्च में खेला गया सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने पारी और 278 रनों के विशाल अंतर से जीता था। 

91 साल का सपना फिर रह गया अधूरा 

Latest Videos

इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड का 91 साल का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया है। न्यूजीलैंड टीम आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1931-32 में खेली गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच अब तक कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से 13 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीता हैं और 4 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव

साउथ अफ्रीका ने जमकर बनाए रन 

साउथ अफ्रीका ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर सारेल एर्वी ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 293 रन बनाए, जिसमें डी ग्रांडहोमे के 120 रन भी शामिल रहे। 

इसके बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 354/9 रन ठोक दिए। इस बार विकेटकीपर वेरेने के बल्ले ने जमकर आग उगली और 136 रन जमा दिए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 425 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। बड़े लक्ष्य के दबाव में न्यूजीलैंड टीम बिखर गई और केवल 227 रन बनाकर ही ढेर हो गई। 

यह भी पढ़ें: Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले साउथ अफ्रीकी तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। वहीं न्यूजीलैंड के मैट हैनरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

संक्षिप्त स्कोर: 

दक्षिण अफ्रीका: पहली पारी- 364, दूसरी पारी- 425/9 

न्यूजीलैंड: पहली पारी- 294, दूसरी पारी- 227 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

Russia-Ukraine War: रूसी और बेलारूसी एथलीटों का भविष्य अधर में, खिलाड़ियों को चुकानी होगी युद्ध की कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi