भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बिना दर्शकों के मैच खेलने का फैसला किया है। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद अब बाकी दोनों मैचों में दर्शकों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते BCCI ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बिना दर्शकों के मैच खेलने का फैसला किया है। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद अब बाकी दोनों मैचों में दर्शकों को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। लखनऊ में होने वाले दूसरे वनडे मैच के आधे से ज्यादा टिकट अभी तक नहीं बिके थे। इसके अलावा स्टेडियम प्रशासन ने मैदान में आने वाले सभी दर्शकों की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया था ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। मैदान के 5 गेटों में सभी दर्शकों के हाथ धुलने और मास्क की भी व्यवस्था की जानी थी, पर अब BCCI ने बिना दर्शकों के मैच खेलने का फैसला किया है। कोलकाता में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में भी दर्शकों को मैदान के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
भारत में यह पहला मौका है जब क्रिकेट बोर्ड जानबूझकर दर्शकों को मैदान में आने से रोक रहा है। बाकी देशों में इससे पहले भी फुटबाल के मैच बिना दर्शकों के खेले गए हैं। दिल्ली में सरकार ने सभी सिनेमाघरों को भी बंद करवा दिया है। आपको बता दें कि भारत के मैदान फैंस के जबरदस्त सपोर्ट के लिए जाने जाते हैं। यहां टेस्ट मैच में भी अच्छी खासी मात्रा में दर्शक आते हैं और क्रिकेट के लिए शानदार माहौल बनता है, पर कोरोना के चलते अब ऐसा नहीं हो पा रहा है।
IPL पर भी पड़ सकता है असर
इसी महीने के अंत तक IPL की भी शुरुआत होनी है, पर कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट को भी कैंसिल करने की बातें होने लगी हैं। अगर क्रिकेट बोर्ड चाहे तो बाद में भी यह टूर्नामेंट खेला जा सकता है। वहीं कुछ लोग विदेश में भी इस टूर्नामेंट को आयोजित कराने की बात कह रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैचों की तरह IPL में भी बिना दर्शकों के मैच करा सकता है और इनका प्रसारण सिर्फ टीवी में होगा। हालांकि इससे हर फ्रेंचाइजी की कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा।
15 अप्रैल तक भारत नहीं आ पाएंगे विदेशी खिलाड़ी ?
भारत में कोरोना के अधिकतर मामले विदेशों से आने वाले नागरिकों में पाए जा रहे हैं। देश में अब तक कुल 73 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके कारण सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए सभी विदेशी नागरिकों का वीजा निरस्त कर दिया है। हालांकि इसमें विशेष काम से भारत के अंदर आने वाले नागरिकों को छूट दी गई है, पर क्रिकेटर्स इसमें शामिल नहीं है। इस वजह से अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड IPL को तय शेड्यूल के हिसाब से शुरु कराता है तो इसमें 60 विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे। अगर विदेशी खिलाड़ियों को 15 अप्रैल से पहले भारत आने की अनुमति नहीं मिलती है तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का मजा अधूरा रह जाएगा।