Virat Kohli Test Career: जब पहली बार कप्तानी करने उतरते थे कोहली, 1st टेस्ट जीत के लिए किया था लंबा इंतजार

आज से 7 साल पहले विराट कोहली ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था। हालांकि, एडिलेड में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 48 रन से हार मिली थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 6:31 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : 9 दिसंबर 2014 को भारतीय क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार टेस्ट में कप्तानी मिली थी। कोहली ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले गेम में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) कप्तानी की और यहीं से अपने सबसे टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत बतौर कप्तान की। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 364 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 48 रन से हार मिली थी। आइए आपको बताते हैं, इस दिन के इतिहास के बार में...

2 पारियों में कोहली ने लगाया शतक
9 दिसंबर 2014 को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में कप्तान कोहली ने दोनों पारियों में शतक बनाया था। इसके अलावा मुरली विजय ने टीम के 99 रन बनाए। हालांकि, पूरी टीम 315 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत मैच हार गया। भारत ने 4 मैचों की सीरीज को 2-0 से गवां दिया। इस सीरीज में कोहली ने केवल पहले और आखिरी मैच में कप्तानी संभाली। इस सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद विराट कोहली को टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया।

Latest Videos

5 टेस्ट के बाद मिली जीत
विराट कोहली को बतौर कप्तान पहला टेस्ट जीतने के लिए 5 टेस्ट मैचों का तक इंतजार करना पड़ा। इसमें से 2 टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। 20 अगस्त 2015 कोलंबो में विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को 278 रन से हराया। यह विराट कोहली की बतौर कप्तान पहली टेस्ट जीत थी।

टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान कोहली
कोहली ने अब तक 66 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। जिसमें टीम इंडिया को 39 में जीत मिली है जबकि 16 मैचों में हार मिली है। वहीं 11 मैच ड्रा रहे हैं। जबकि एमएस धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली। जिसमें 27 मैचों में उन्होंने जीत दिलवाई। कोहली खेल के इतिहास में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान हैं क्योंकि टीम ने उनकी कप्तानी में अब तक 39 मैच जीते हैं। 

साउथ अफ्रीका दौरे पर करेंगे टेस्ट कप्तानी
विराट कोहली ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया। बुधवार को बीसीसीआई ने घोषणा की कि रोहित शर्मा कोहली की जगह वनडे कप्तान के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, विराट कोहली को इस दौरे पर टेस्ट टीन की कप्तानी दी गई है। हाल ही में उनकी कप्तानी ने भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। रनों के हिसाब से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इसके साथ ही विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान हैं जो विपक्षी टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 300 या उससे अधिक रनों से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- कमाई के मामले में अभी भी Virat Kohli से कोसों दूर है Rohit Sharma, 1 पोस्ट की इनकम उड़ा देगी होश

IND vs SA: रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद दुनियाभर से आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts