- Home
- Sports
- Cricket
- कमाई के मामले में अभी भी Virat Kohli से कोसों दूर है Rohit Sharma, 1 पोस्ट की इनकम उड़ा देगी होश
कमाई के मामले में अभी भी Virat Kohli से कोसों दूर है Rohit Sharma, 1 पोस्ट की इनकम उड़ा देगी होश
- FB
- TW
- Linkdin
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार शाम 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। इस मामले में रोहित शर्मा अब भी उनसे काफी पीछे हैं। 2021 में रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 24 मिलियन डॉलर (180 करोड़ रुपये) है। जबकि कोहली के पास 127 मिलियन डॉलर (लगभग 980 करोड़ रुपये ) की संपत्ति है।
रोहित शर्मा के पास मुंबई के वर्ली में स्थित आहूजा अपार्टमेंट्स में एक आलीशान घर है। 6,000 स्क्वायर फीट में बना ये अपार्टमेंट सभी सुख-सुविधाओं और लक्जरी से लेस है। रोहित का घर बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है। इसमें 4 किंग साइज बेडरूम, हॉल और किचन है।
वहीं, विराट कोहली के पास मुंबई में ओंकार-1973 बिल्डिंग का एक लग्जरी अपार्टमेंट है। विरुष्का का यह फ्लैट 7,171 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जो 35वें फ्लोर पर है। कोहली इस फ्लैट के हर बेडरूम या लिविंग रूम में बैठकर समुद्र और शहर का नजारा देख सकते हैं।
सोशल मीडिया के जरिए भी दोनों खिलाड़ी काफी पैसे कमाते हैं। लेकिन रोहित शर्मा इसमें भी विराट से काफी पीछे हैं। दरअसल, विराट को इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर पोस्ट करने पर विराट की कमाई 2 करोड़ रुपये रहती है। वहीं अगर विराट कोई स्पॉन्सर पोस्ट करते हैं तो उनकी कमाई 3 करोड़ रहती है।
वहीं, रोहित शर्मा इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में विराट से काफी पीछे हैं। रोहित को एक स्पॉन्सर इंस्टाग्राम पोस्ट के 40 लाख से ज्यादा रुपये मिलते हैं। फॉलोअर्स के मामले में भी विराट रोहित से आगे है। इंस्टग्राम पर कोहली के कुल 171 मिलियन और रोहित के कुल 21.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
वहीं, BCCI की लिस्ट में रोहित और विराट सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में ए+ कैटिगरी में आते हैं और उस हिसाब से दोनों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। आईपीएल की कमाई की बात की जाए तो, इस साल कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ जबकि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की बात की जाए तो, उनके पास कई लक्जीरियस कारें हैं। जिसमें बीएमडब्लयू एम 5 में रोहित अक्सर घूमते नजर आते हैं, इसकी कीमत करीब 1.33 करोड़ है।
वहीं, विराट कोहली के पास Audi Q8, Land Rover Vogue, R8 V10 Plus, R8LMX, Audi RS5, Bentley Flying Spur और Bentley Continental GT जैसी धांसू कारें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति का लगभग 34 करोड़ रुपये का हिस्सा कारों से ही है।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट से छिनी वनडे की कप्तानी, रोहित शर्मा को मिली कमान, विराट टेस्ट टीम के कप्तान
Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान का ये निराला अंदाज देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी