2003 वर्ल्ड कप में सचिन को आउट करने पर शोएब अख्तर ने कहा- मुझे काफी दुख हुआ था, उन्हें छक्का मारना चाहिए था

शोएब ने बताया कि 'मुझे सचिन के विकेट लेने के बाद काफी दुख हुआ था। क्योंकि सचिन उस वक्त 98 रन पर खेल रहे थे और सिर्फ दो रन से वे अपने शतक से चूक गए थे। मुझे ऐसा लगता है कि सचिन के लिए वह एक खास पारी थी और उन्हें शतक लगाना चाहिए था। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 7:18 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया में फैली कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं अगर हम खेल जगत की बात करें तो इस समय कई बड़े टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या उन्हें कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ी इन दिनों मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया एप हेलो पर लाइव चैट किया। इस दौरान उन्होंने साल 2003 में हुए विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बताया कि उस मैच में वे सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद काफी दुखी हुए थे। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके कारण उस दिन सचिन शतक लगाने से चूक गए थे। 

शोएब चाहते थे कि सचिन शतक लगाएं
शोएब ने बताया कि 'मुझे सचिन के विकेट लेने के बाद काफी दुख हुआ था। क्योंकि सचिन उस वक्त 98 रन पर खेल रहे थे और सिर्फ दो रन से वे अपने शतक से चूक गए थे। मुझे ऐसा लगता है कि सचिन के लिए वह एक खास पारी थी और उन्हें शतक लगाना चाहिए था। अगर वे उस बाउंसर पर छक्का लगा देते तो मुझे मजा आ जाता। क्योंकि वे पहले ऐसा कर चुके थे।'
 
भारत ने इस मैच को जीत लिया था
हालांकि इस मैच में शोएब अख्तर काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 72 रन देकर सिर्फ एक विकेट सचिन का लिया था। बतादें कि भारत ने इस मैच को जीता था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 273 रन बनाए थे। जिसके जबाव में भारत ने महज 4 विकेट खोकर ही इस मैच को अपने नाम कर लिया था। सचिन ने इस मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली थी। शोएब ने इस दौरान मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफ की। सचिन ने भारतीय टीम के लिए उस समय क्रिकेट खेला जब काफी कठिन समय था। 

Latest Videos

विराट की तुलना सचिन से नहीं की जा सकती
लाइव चैट में जब उनसे सचिन से विराट कोहली की तुलना के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सचिन ने भारतीय टीम के लिए उस समय क्रिकेट खेला है जब काफी कठिन समय था। इस मामले में विराट कोहली काफी भाग्यशाली हैं जो इस दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर सचिन इस दौर में खेल रहे होते तो उनके नाम 1.30 लाख से ज्यादा रन होते। विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना गलत है। 

खाली स्टेडियम में मैच खेलना जैसे दुल्हन के बिना शादी
इस दौरान शोएब अख्तर ने यह भी बताया कि वो नहीं चाहते कि खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाये। अगर ऐसा होता है तो यह ठीक वैसे ही होगा जैसे बिना दुल्हन के शादी हो रही है। उन्होंने कहा, 'खाली स्टेडियम में क्रिकेट बोर्ड को नुकसान होने से बचा सकता है लेकिन आप इसकी मार्केटिंग नहीं कर पाएंगे। आपको मैच के लिए दर्शकों की जरूरत होगी। इनके बदौलत ही क्रिकेटर स्टार बनते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि एक साल के भीतर कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाएगी'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP