आज ही के दिन अनिल कुंबले ने लगाया था अपने करियर का एकलौता शतक, 110 रनों के साथ रहे थे नॉटआउट

10 अगस्त 2007 को भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने 18 साल शानदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का एक मात्र शतक लगाया था। अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। इस मैच में कुंबले ने 110 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी।

स्पोर्ट्स डेस्क : आज ही के दिन 13 साल पहले 10 अगस्त 2007 को भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने 18 साल शानदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का एक मात्र शतक लगाया था। अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। इस मैच में कुंबले ने 110 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी। इस शतकीय पारी के कारण भारत 664 रनों का स्कोर खड़ा कर पाया था। भारत 1-0 से ये सीरज भी जीता था।

मैच में कुंबले ने निभाया अहम रोल
ये मैच लंदन के द ओवल मैदान पर था। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर की 62 रन की साझेदारी के कारण अच्छी शुरुआत हुई। अनिल कुंबले मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और क्रीज पर धोनी का साथ दिया। दोनों की तेज पारी की बदौलत 91 रनों की साझेदारी हुई। धोनी ने 81 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों के साथ 92 रन बनाए। इसके बाद कुंबले ने स्कोरबोर्ड में रन जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाई। कुंबले 110 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। 

Latest Videos

अनिल कुंबले की उपलब्धियां
टीम इंडिया के कप्तान और फिर बाद में कोच रह चुके अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। कुंबले टेस्ट मैच की एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे गेंदबाज हैं। ये मैच 1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ था। उन्होंने 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लिए हैं।  इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 271 मैचों में 337 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 938 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में कुंबले के173 पारियों में 2506 रन भी हैं। अनिल कुंबले इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की कोचिंग लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts