जब सुनील गावस्कर ने अपने नाम दर्ज किया था यह शर्मनाक रिकॉर्ड, 174 गेंदों पर बनाए थे सिर्फ 36 रन

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी का एक समय डंका बजता था। लेकिन 7 जून 1975 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 4:11 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में आए दिन कोई रिकॉर्ड बनते और कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटता रहता है। लेकिन 47 साल पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने नाम जो रिकॉर्ड दर्ज किया था उससे फैंस भी काफी नाराज हो गए थे और उनके करियर का यह सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड था। 7 जून 1975 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 174 बॉल पर सिर्फ 36 रन बनाए थे और इसी कारण भारत को हार का सामना भी करना पड़ा था। आपको बताते हैं इस दिन के बारे में...

आज से 47 साल पहले 7 जून 1975 को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच मैच खेला जा रहा था। उस समय 60 ओवरों का वनडे होता था। उस दौरान सुनील गावस्कर को 70-80 के दशक का सबसे धुआंधार बल्लेबाज कहा जाता है। लेकिन इस मैच में उन्होंने इतनी धीमी पारी खेली की दर्शकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपना खूब गुस्सा निकाला। दरअसल 7 जून 1975 को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सुनील गावस्कर थे और उनकी बेहद धीमी बल्लेबाजी थी।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 60 ओवर में 334 रन का लक्ष्य भारत को दिया। इसमें क्रिस ओल्ड ने 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की ओर से सुनील गावस्कर बतौर सलामी बल्लेबाज आए। इस दौरान सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों का सामना किया और इसमें सिर्फ 36 रन बनाए। इस दौरान उनकी बैटिंग का औसत 20.69 रहा, जबकि इस तरह का औसत अमूमन टेस्ट क्रिकेट में देखा जा सकता है। अपनी पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया और बेहद धीमी ओपनिंग भारत को दी। इसका असर यह हुआ कि भारत 60 ओवर पर 3 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने उस मुकाबले को 202 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

भारत की हार और सुनील गावस्कर की धीमी पारी को देखकर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कुछ दर्शक तो मैदान पर आकर अपना विरोध जताने लगे। इस बारे में कई साल बाद सुनील गावस्कर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि "मैंने कई बार उस इनिंग के दौरान आउट होने की कोशिश की थी लेकिन आउट नहीं हो पाया था।"

ये भी देखें IND vs SA: इस एक्टर की बेटी को दिल दे बैठा है भारतीय टीम का नया कप्तान, देखें दोनों की प्यारी लव स्टोरी

शकीरा के बॉयफ्रेंड पर इस मॉडल ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मुझे भेजे थे गंदे मैसेज, इस खिलाड़ी को बताया सबसे शरीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!