27 साल पहले इस दिन Sachin Tendulkar ने किया था कमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी थी पहली सेंचुरी

आज से 27 साल पहले 9 सितंबर 1994 को सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतकों में से पहला शतक बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत 31 रन से जीता था। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में जब भी हम किसी दिग्गज खिलाड़ी का जिक्र करते हैं, तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)। सचिन एक ऐसे महान क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है, लेकिन कहते है हर खिलाड़ी के लिए वह दिन सबसे खास होता है, जब वह पहली बार कोई अचीवमेंट हासिल करता है। आज से 27 साल पहले 1994 में सचिन ने भी पहली बार वनडे इंटरनेशन में अपनी पहली सेंचुरी बनाई थी। इस दिन के लिए उन्हें 5 साल और 78 पारियों तक इंतजार करना पड़ा था।

9 सितंबर 1994 को सचिन तेंदुलकर ने अपने 79वें 50 ओवर के खेल में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपने 49 वनडे शतकों में से पहला शतक बनाया। मास्टर ब्लास्टर ने 130 गेंदों पर एक ऐसी पारी में 110 रन बनाए जहां कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सचिन ने अपनी पारी में 2 छक्के और 8 चौके लगाए थे। उनके शतक ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि इस मैच में भारत ने 31 रन से जीत हासिल की। तेंदुलकर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। वनडे से पहले सचिन 17 साल और 112 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बनें। 

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने 15 नवंबर 1989 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उसी साल 18 दिसंबर को उन्होंने अपना पहला वनडे मैच भी खेला। सचिन ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट (टेस्ट) में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए हैं। साथ ही, उन्होंने 51 टेस्ट शतक बनाए, जो अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है। वनडे क्रिकेट में चीजें अलग नहीं हैं क्योंकि तेंदुलकर इस फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए Indian Team का ऐलान, जानिए कौन हुआ टीम इंडिया में in और कौन out?

'क्रिकेट के भगवान' से मिलें गोल्ड मेडलिस्ट Pramod Bhagat, बोले- आज रात नींद नहीं आएगी

T20 World Cup में MS Dhoni की धांसू एंट्री, फैंस बोले- क्यों हिला डाला ना

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara