आज से 18 साल पहले इसी दिन वीरू पाजी ने किया था कमाल, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर चटाई थी कंगारुओं को धूल

आज से ठीक 18 साल पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 195 रनों की पारी खेली थी।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी किसी धाकड़ बल्लेबाज का जिक्र होता है, तो सबसे पहले जुबान पर एक ही नाम आता है वह है वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)। जी हां, वीरू पाजी ने भारत के लिए कई मैचों में शानदार पारी खेली। उन्हीं में से एक है 26 दिसंबर 2003 को खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) 195 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी किसी काम की नहीं रही और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन सहवाग की इस धुआंधार पारी को आज भी याद किया जाता है, क्योंकि इस मैच में उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात लगा दी। उन्होंने अपनी एक पारी में 5 छक्के और 25 चौके ठोके। आइए आपको बताते हैं इस दिन के इतिहास के बारे में...

ऐसा था मैच का हाल
25 दिसंबर 2003 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम मेजबान टीम पर हावी रही। पहले भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद स्टम्प्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में 36 रन बनाए। इसके बाद 26 दिसबंर को ऑस्ट्रेलिया की पारी के बराबर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अकेले ही रन बना दिए। उन्होंने इस मैच में 195 रन की पारी खेली थी। 

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी में सहवाग ने 233 गेंदों पर 5 छक्के और 25 चौकों की मदद से 195 रन बनाए थे। हालांकि, 195 रन पर उनके आउट होने के बाद पूरी टीम महज 366 रन पर आलआउट हो गई थी। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर, पार्थिव पटेल, अजीत आगरकर, जहीर खान और आशीष नेहरा पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार परफॉर्मेंस दी और रिंकी पोटिंग की 257 रन की पारी की बदौलत उन्होंने 558 रनों का विशाल स्कोर भारत को दिया। जवाब में भारतीय टीम ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरी पारी में सहवाग सिर्फ 11 रन पर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें- क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं Hardik Pandya की वाइफ? क्रिसमस पार्टी में बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा बढ़ा हुआ पेट

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन साथ ही रोमांचक भी है: राहुल द्रविड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल