इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव

इस बारे में बयान जारी कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक सोशल मीडिया पोस्ट से अवगत है, जिसकी प्रकृति और सामग्री की जांच पीसीबी, सीए और संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है। इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाएं हैं।" 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 5:41 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 11:12 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) पर गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्डों के हाथ-पांव फूल गए हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोशल मीडिया पर ऑलराउंडर एश्टन एगर के खिलाफ जारी की गई मौत की धमकी को खारिज कर दिया है। 

इस बारे में बयान जारी कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक सोशल मीडिया पोस्ट से अवगत है, जिसकी प्रकृति और सामग्री की जांच पीसीबी, सीए और संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है। इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाएं हैं।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

क्रिकेटर की पत्नी को मिली पति के लिए धमकी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक बयान में आगे कहा, "इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। इस समय इस मामले पर कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।" स्थानीय मीडिया के अनुसार एगर की पत्नी को उनके पति सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। 

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है कंगारू टीम 

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। टीम यहां तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और एक टी 20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम पूरे 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। पिछली बार साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था। 

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: पाकिस्तान के मुश्किल दौरे को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपनी टीम को ये कहकर चेताया

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "मैं अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित महसूस करता हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा वास्तव में हमारी अच्छी देखभाल की गई है। आगमन पर बहुत सुरक्षा थी। हम विमान से सीधे होटल गए थे, इस दौरान भारी सुरक्षा बंदोबस्त थे जिससे हम सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं।"  

कमिंस ने आगे कहा, "हमारे पास बहुत अच्छा सेट-अप है और हम खेल और प्रैक्टिस को छोड़कर होटल तक ही सीमित रहेंगे। यह सुकून देने वाला है और हम वास्तव में भाग्यशाली हैं कि इतने सारे पेशेवरों से घिरे हुए हैं।" पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: 

Russia-Ukraine War: रूसी और बेलारूसी एथलीटों का भविष्य अधर में, खिलाड़ियों को चुकानी होगी युद्ध की कीमत

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन