पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का बड़बोलापन, आईपीएल को लेकर कही ये बात, हम बताते हैं- किसमें कितना है दम..

रमीज राजा भले ही पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर कुछ भी दावा करें, लेकिन सच्चाई तो यही है कि इंडियन प्रीमियर लीग की कामयाबी के आगे पाकिस्तान सुपर लीग कहीं नहीं ठहरती। यहां हम आपके लिए कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप जानेंगे कि आईपीएल और पीएसएल में क्या फर्क है? 

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बार फिर बड़बोला बयान देकर सुर्खिया बटोरने का प्रयास किया। इस बार उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) से कर डाली है। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान सुपर लीग में ड्राफ्ट सिस्टम से नीलामी मॉडल की ओर बढ़ना चाहते हैं। बोर्ड इस मामले पर चर्चा करने के लिए पीएसएल टीमों के मालिकों के साथ बैठेगा। 

पीसीबी के अध्यक्ष ने कहा, "हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए नई संपत्तियां बनाने की जरूरत है। हमारे पास पीएसएल और आईसीसी फंड के अलावा कुछ भी नहीं है। एक साल से मॉडल पर बहस चल रही है। मैं इसे अगले साल से नीलामी मॉडल में बदलना चाहता हूं।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल में इस बार नई भूमिका में नजर आएंगे शेन वॉटसन

राजा ने आगे कहा, "बाजार की ताकतें अनुकूल हैं, लेकिन हम इस पर चर्चा करने के लिए फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठेंगे। यह पैसे का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट अर्थव्यवस्था बढ़ती है, तो हमारा सम्मान बढ़ेगा। वित्तीय अर्थव्यवस्था का मुख्य चालक पीएसएल है। अगर हम पीएसएल को नीलामी मॉडल में लेते हैं और पर्स की क्षमता बढ़ाते हैं, तो मैं सोचता हूं आईपीएल ब्रैकेट में होगा। फिर हम देखेंगे कि पीएसएल पर तरजीह देकर आईपीएल खेलने के लिए कौन जाता है।" 

रमीज राजा भले ही पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर कुछ भी दावा करें, लेकिन सच्चाई तो यही है कि इंडियन प्रीमियर लीग की कामयाबी के आगे पाकिस्तान सुपर लीग कहीं नहीं ठहरती। यहां हम आपके लिए कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप जानेंगे कि आईपीएल और पीएसएल में क्या फर्क है? 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स पर भरोसा जता रहा है बांग्लादेश बोर्ड, दो सप्ताह में दो दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

टीमें:

आईपीएल कुल 10 टीमों की मेजबानी करता है जबकि पीएसएल में 2015 में अपनी स्थापना के बाद से सिर्फ 6 टीमें हैं।

कमाई:

आईपीएल: बीसीसीआई अकेले स्टार स्पोर्ट्स, आधिकारिक प्रसारक से प्रति मैच 54.5 करोड़ रुपए कमाता है।

पीएसएल: पीएसएल 2022 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे सीजन में 38.46 करोड़ रुपए कमाए।

खिलाड़ियों का वेतन:

आईपीएल 2022 में टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपए में खरीदा था। कई अन्य खिलाड़ी भारतीय और विदेशी दोनों 10 करोड़ रुपए से अधिक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं।

पीएसएल 2022 में प्लेटिनम श्रेणी में कई खिलाड़ी थे जो अधिकतम 170,000 अमरीकी डालर कमाते हैं, जो लगभग 1.27 करोड़ रुपए है। पीएसएल में बाबर आजम और कीरोन पोलार्ड जैसे शीर्ष खिलाड़ी प्लेटिनम श्रेणी में हैं। 

पुरस्कार राशि:

आईपीएल 2022 के विजेता की इनामी राशि 20 करोड़ रुपए होगी, जबकि पीएसएल के विजेता की इनामी राशि 3.5 करोड़ रुपए है। 

उपविजेता पुरस्कार राशि:

आईपीएल 2022 उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पीएसएल 2022 उपविजेता को 1.5 करोड़ रुपए मिले। 

यह भी पढ़ें: 

दुनिया के नामी बाइकर रॉबी मैडिसन ने अपनी जान पर खेलकर लॉन्च की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी

IPL 2022: पांच बार की चैंपियन टीम ने शुरू की आईपीएल की तैयारी, इन दिग्गजों की देखरेख में तैयार होगें खिलाड़ी

World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh