अब नसीम शाह की विवादित आयु को लेकर पाकिस्तान ने भारत को घसीटा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले नसीम को लेकर बताया गया है कि वो 16 साल के हैं इसी बात को लेकर शाह की आयु पर सवाल उठने लगे है

ब्रिसबेन: कथित तौर पर 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की आयु को लेकर सवाल उठने लगे हैं।  इसी बीच उनकी उम्र को लेकर चल रहे विवाद पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना पक्ष रखा है। लेकिन पक्ष रखते वक्त उन्होंने भारत को बिना वजह इस मामले में घसीट लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने नसीम शाह की उम्र को लेकर चल रखी खबरों को बकवास बताया और साथ ही कहा है कि उन्हें भारत के कुछ भी सोचने से फर्क नहीं पड़ता है।

ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट के सीईओ वसीम खान ने कहा, "आपको सिर्फ उसका चेहरा देखने की जरूरत है उसके चेहरे पर उसकी कम उम्र साफ दिख सकती है इस संदर्भ पर लोग नसीम शाह पर संदेह कर रहे हैं कि वे 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है, वो एक अच्छा खिलाड़ी लड़का है  हम वास्तव में इस बात की परवाह नहीं करते कि भारत क्या सोचता है।''

Latest Videos

क्या है मामला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले नसीम को लेकर बताया गया है कि वो 16 साल के हैं ये उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए काफ़ी कम मानी जाती है। इस बीच पाकिस्तान के अखबार द डॉन का एक आर्टीकल वायरल हुआ जिसमें साल 2016 में नसीम की उम्र 16 साल दिखाई गई थी  इसके बाद पाकिस्तान के खेल पत्रकार साद सादिक ने भी 2018 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्हें 17 साल का बताया गया था। अब एक बार फिर से नसीम को 16 साल का बताकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में डेब्यू करवाया गया है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया में इतनी कम उम्र में डेब्यू करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।

मोहम्मद कैफ ने की थी टिप्पणी

इस वजह से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है  लेकिन उन्होंने बिना किसी वजह ही इसे भारत के साथ जोड़ दिया है दरअसल इस मामले पर दुनियाभर की मीडिया ने रिपोर्ट पेश की है। जबकि भारत और विश्व क्रिकेट के कई क्रिकेट जानकारों ने भी इस पर अपनी बात रखी थी।

इनमें से एक टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी रहे कैफ ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पत्रकार साद के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा था कि

यहां तो जबरदस्त संभावना दिखती है, अब वो 16 के हैं लगता है उनकी उम्र पीछे की तरफ बढ़ रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025