10 साल से पाकिस्तान में क्रिकेट का इंतजार कर रहे दर्शकों को एक और झटका लगा है। दरअसल, श्रीलंका के साथ खेली जा रही सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को बिना एक भी बॉल खेले बारिश से धुल गया।
कराची. 10 साल से पाकिस्तान में क्रिकेट का इंतजार कर रहे दर्शकों को एक और झटका लगा है। दरअसल, श्रीलंका के साथ खेली जा रही सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को बिना एक भी बॉल खेले बारिश से धुल गया। बारिश इतनी तेज थी कि उसका असर सिर्फ पहले ही मैच पर नहीं, बल्कि 29 सितंबर को होने वाले दूसरे वनडे पर भी पड़ा। यह मैच भी कराची में ही खेला जाना था। अब यह मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा।
आईसीसी ने यह जानकारी देते हुए पाकिस्तान पर चुटकी भी ली। आईसीसी ने लिखा, ''क्या आपने कभी सुना हो कि कहीं पर इतनी तेज बारिश हुई हो जिसने दो दिन बाद के मैच को धुल दिया हो।''
10 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है कोई टीम
श्रीलंकाई टीम 27 सितंबर से 19 अक्टूबर तक तीन वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। 10 साल पहले तीन मार्च, 2009 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका की टीम होटल से जब बाहर निकली तो तालिबान और लश्कर-ए-झांगवी (LeJ) के आतंकियों ने उनकी बस पर हमला कर दिया था। इसमें आठ लोगों की मौत हुई थी और सात श्रीलंकाई प्लेयर्स और स्टाफ घायल हुए। इस हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें पाकिस्तान जाने से कतराने लगीं।
10 खिलाड़ियों ने दौरे पर आने से किया था इनकार
पाकिस्तान दौरे से पहले श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार दिया था। इन खिलाड़ियों में लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, कुशल जनिथ परेरा, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकीला धनंजय, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंग लकमल, दिनेश चांदीमल और डिमूथ करुनारत्ने शामिल हैं।